उम्मीदवारों को अपनी पसंद के परीक्षा केंद्र पर एग्जाम देने की सुविधा

Medical Recruitment Test – Facility for the candidates to appear at the examination center of their choice
उम्मीदवारों को अपनी पसंद के परीक्षा केंद्र पर एग्जाम देने की सुविधा
मेडिकल भर्ती परीक्षा उम्मीदवारों को अपनी पसंद के परीक्षा केंद्र पर एग्जाम देने की सुविधा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग में समूह सी और डी की भर्ती के लिए उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र और परीक्षा केंद्र के आवंटन में हुई गलती के आरोपों पर स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने चुप्पी तोड़ी है। मंगलवार को नाशिक में टोपे ने कहा कि उम्मीदवार को अपने पंसद के अनुसार परीक्षा केंद्र पर जाकर परीक्षा देने की सुविधा होगी। यह उम्मीदवार पर निर्भर होगा कि उन्हें किस परिमंडल (सर्कल) के परीक्षा केंद्र में जाकर परीक्षा देनी है। एक ही उम्मीदवार को परीक्षा के लिए अलग-अलग जिलों में परीक्षा केंद्र आवंटन के सवाल पर टोपे ने कहा कि भर्ती के विज्ञापन में पूरी जानकारी दे दी गई थी। इसलिए अब उम्मीदवारों पर निर्भर है कि उन्हें एक परीक्षा देनी है अथवा दो परीक्षा देनी है। 

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यदि उम्मीदवार को एक परिमंडल में ही अलग-अलग पदों के लिए परीक्षा देनी है तो उसके लिए व्यवस्था की जा रही है। अगर किसी परिमंडल में अधिक पोस्ट हैं और उम्मीदवार को लगा कि उक्त परिमंडल में स्पर्धा कम होगी तो वे उस परिमंडल में जाकर परीक्षा दे सकेंगे। टोपे ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य विभाग के आठ परिमंडलों में भर्ती परीक्षा का आयोजन होगा। किसी उम्मीदवार को एक से अधिक परिमंडल में परीक्षा देनी है तो उन्हें परीक्षा केंद्रों के प्रवेश पत्र आवंटित किए गए हैं। टोपे ने कहा कि परीक्षा के आयोजन के संबंध में प्रदेश की स्वास्थ्य सेवा निदेशक डॉ. अर्चना पाटील ने स्पष्टीकरण दे दिया है। इसलिए ऐसा नहीं कहा जा सकता कि परीक्षा के आयोजन प्रक्रिया में गलती हो रही है। टोपे ने कहा कि गलती निकालने की बजाय सरकार के उद्देश्य को समझिए कि स्वास्थ्य विभाग में शत प्रतिशत पदों पर भर्ती करने का फैसला किया गया है। 

परीक्षा निरीक्षक के रूप में उपनिदेशकों की नियुक्ति  

प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग में समूह सी और डी की भर्ती हेतु 24 और 31 अक्टूबर को आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा के लिए राज्य स्तर पर परीक्षा निरीक्षक के रूप में उपनिदेशक दर्जे के अधिकारी आठ परिमंडलों (सर्कल) में नियुक्त किए गए हैं। यह उपनिदेशक संबंधित परिमंडल के लिए संपर्क अधिकारी के रूप में काम करेंगे। इन्हीं के निरीक्षण में लिखित परीक्षा होगी। मंगलवार को प्रदेश की स्वास्थ्य सेवा निदेशक डॉ. अर्चना पाटील ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की परीक्षा न्यासा कम्युनिकेशन कंपनी के माध्यम से आयोजित होगी। परीक्षा प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरा करने के लिए प्रत्येक परिमंडल में स्वास्थ्य विभाग के उपनिदेशक नियुक्त किए गए हैं। पाटील ने कहा कि उपनिदेशकों को आवंटित किए गए परिमंडल कार्यालय का दौरा करना होगा। उन्हें परीक्षा केंद्रों का मुआयना करना पड़ेगा। परीक्षा की तैयारी के बारे में प्रतिदिन समीक्षा करनी होगी। परीक्षा के आयोजन संबंधित समस्याओं को सुलझाने के लिए स्थानीय जिलाधिकारी और जिला प्रशासन से संपर्क स्थापित करना होगा। उम्मीदवारों को आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने के बारे में सुनिश्चित करना पड़ेगा। इसके अलावा उपनिदेशकों को परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल जैमर्स लगाने, स्टांग रूम की व्यवस्था और कोरोना के नियमों का पालन करवाना होगा। 

नियुक्ति किए गए अधिकारी  
अफसरों के नाम और आवंटित परिमंडल (सर्कल)

1) डा. विजय डेकाटे, प्राचार्य, परिवार कल्याण और प्रशिक्षण केंद्र, पुणे- पुणे परिमंडल  
2) डा. कैलास बाविस्कर, उपनिदेशक, आईटीसी ब्यूरो, पुणे - ठाणे परिमंडल
3) डा. डी. एम. गायकवाड, उपनिदेशक, स्वास्थ्य सेवा, पुणे- नाशिक  
4) एम एम मोरे, स्वास्थ्य सेवा (परिवहन), पुणे- कोल्हापुर 
5) डा. सुनीता गोल्हाईत, उपनिदेशक (नर्सिंग) मुंबई-  औरंगाबाद
6) डा. आर. एस. आडकेकर, सहनिदेशक, पुणे-  लातूर  
7) डा. उमेश नावाडे, प्राचार्य, सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्था, नागपुर- अकोला 
8) डा. पद्मजा जोगेवार, सहनिदेशक (नेत्र), मुंबई- नागपुर  

हर परीक्षा केंद्र पर नियुक्त होंगे निरीक्षक 

राज्य सरकार के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग की समूह सी की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की निरीक्षक के रूप में नियुक्त की जाएगी। प्रदेश के स्वास्थ्य सेवा आयुक्त एन रामास्वामी ने इस संबंध में संबंधित उपनिदेशकों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। समूह सी की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 24 अक्टूबर को होगी। मंगलवार को रामास्वामी ने परीक्षा के आयोजन की तैयारी को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक की। रामास्वामी ने प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर निरीक्षक के रूप में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को नियुक्त करने के लिए आदेश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्र पहुंचाने और उत्तर पुस्तिका को रखने के लिए पुलिस सुरक्षा मांगी जाए। परीक्षा केंद्र परिसर में धारा 144 लागू करने के लिए जिला प्रशासन समन्वय स्थापित करें। उन्होंने कहा कि जिला सर्जन और उपनिदेशक परीक्षा केंद्रों का दौरा करें। परीक्षा के आयोजन के दौरान कोरोना के नियमों का पालन होना चाहिए। परीक्षा केंद्रों पर दिव्यांग उम्मीदवारों को केंद्र सरकार और राज्य सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। 

Created On :   19 Oct 2021 8:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story