अमरावती के चिकित्सा महाविद्यालय में मेडिकल की सीटें बढ़ी

Medical seats increased in Medical College of Amravati
अमरावती के चिकित्सा महाविद्यालय में मेडिकल की सीटें बढ़ी
मंजूरी अमरावती के चिकित्सा महाविद्यालय में मेडिकल की सीटें बढ़ी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य सरकार ने अमरावती के शिवाजीनगर स्थित डॉ.पंजाबराव देशमुख स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में एमडी (पेडियाट्रिक्स) मेडिकल पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रम को दो विद्यार्थी प्रवेश क्षमता के साथ शुरू करने की मंजूरी दी है। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री अमित देशमुख ने रविवार को यह जानकारी दी। देशमुख ने बताया कि नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग ने महाराष्ट्र के विभिन्न चिकित्सा महाविद्यालय में डिग्री और पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के प्रवेश क्षमता को बढ़ाने की अनुमति दी है। इसी के अनुसार राज्य के चिकित्सा शिक्षा विभाग ने महाविद्यालयों में सीटों को बढ़ाने का फैसला लिया है। देशमुख ने बताया कि मुंबई के आईएनएचएस अश्विनी कुलाबा स्थित इन्स्टिट्यूट ऑफ नेवल मेडिसिन संस्थान में मरीन मेडिसिन पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रम को दो विद्यार्थी क्षमता के साथ शुरू करने की मंजूरी दी गई है। जबकि ठाणे मनपा के कलवा इलाके में स्थित राजीव गांधी चिकित्सा महाविद्यालय और छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में एमबीबीएस डिग्री के पाठ्यक्रम की प्रवेश क्षमता 80 से बढ़ाकर 100 विद्यार्थी कर दी गई है। देशमुख ने बताया कि विद्यार्थियों की प्रवेश क्षमता को शैक्षणिक वर्ष 2021-22 से बढ़ाने की मंजूरी प्रदान की गई है। इन सभी पाठ्यक्रमों को नाशिक महाराष्ट्र स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की संलग्नता प्राप्त होने के बाद विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा।

 

Created On :   30 Jan 2022 6:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story