मेडिकल यूनिवर्सिटी को मिलेगा नया शेप, 8-10 एक्सपर्ट का बनेगा आईटी सेल

Medical University will get new shape, IT cell will be formed of 8-10 experts
मेडिकल यूनिवर्सिटी को मिलेगा नया शेप, 8-10 एक्सपर्ट का बनेगा आईटी सेल
कार्यवाहक कुलपति ने बताई विश्वविद्यालय में बदलाव की अहम योजना मेडिकल यूनिवर्सिटी को मिलेगा नया शेप, 8-10 एक्सपर्ट का बनेगा आईटी सेल

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मेडिकल यूनिवर्सिटी को कुछ महीनों में नया शेप दिया जाएगा। इसमें फंक्शनल आईटी सेल की जरूरत है। यह बात बुधवार को कार्यवाहक कुलपति बी. चन्द्रशेखर ने पत्रकारवार्ता में कही। कार्यवाहक कुलपति यूनिवर्सिटी में परीक्षा-परिणाम की व्यवस्था और प्रबंधन में सुधार को लेकर बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अभी यूनिवर्सिटी में एक भी आईटी एक्सपर्ट नहीं है, जबकि पूरा कामकाज ऑनलाइन और सॉफ्टवेयर के जरिए होना है। इसके लिए 8-10 आईटी एक्सपर्ट का सेल गठित करने का प्रस्ताव बनाया गया है। इसे सशक्त बनाया जाएगा। वर्तमान में यूनिवर्सिटी में मानव संसाधन इतना नहीं है कि इतनी सारी परीक्षाएँ और रिजल्ट समय पर मिल सकें। कार्य करने के लिए जितने लोगों की आवश्यकता है, उसका 0.1 प्रतिशत स्टाफ भी नहीं है। अभी जो स्टाफ है, उसके भरोसे इतनी बड़ी यूनिवर्सिटी नहीं चल सकती है। जब तक कोई सॉफ्टवेयर कंपनी की सेवाएँ दोबारा नहीं मिलतीं, तब तक परीक्षाएँ ऑफलाइन मोड पर कराने का विचार है। कुछ परीक्षाएँ बिना सॉफ्टवेयर कंपनी के नहीं हो सकती हैं, लेकिन जो परीक्षाएँ सीमित विद्यार्थियों के साथ हो सकती हैं वे जल्द से जल्द कराई जाएँगी। श्री चंद्रशेखर ने यह भी कहा कि यूनिवर्सिटी के पास पर्याप्त राशि है। दिसंबर में नए ऑफिस में शिफ्ट हो जाएँगे। एफिलिएशन और एनरोलमेंट से जुड़े काम में एक बड़ा परिवर्तन लाया जाएगा। वर्ष 2021-22 सत्र से अहम बदलाव यह होगा कि जब तक कॉलेजों का एफिलिएशन नहीं होगा, तब तक एडमिशन नहीं हो सकेंगे। हमें विद्यार्थियों का हित ध्यान में रखते हुए बेहतर चिकित्सक और नर्सिंग स्टूडेंट्स भी तैयार करना है।  पूरी व्यवस्था को बदलाव करने से विभागीय कामकाज में इसका असर दिखाई देगा और आने वाले दिनों में बेहतर तथा सकारात्मक परिणाम सामने आएँगे। यह विकास की एक प्रक्रिया है। 

Created On :   16 Sept 2021 2:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story