दिन रात सेवाएं दे रहे पुलिस कर्मियों के लिए की गई मेडिकल वेन की व्यवस्था

Medical Wayne arranged for police personnel serving day and night
दिन रात सेवाएं दे रहे पुलिस कर्मियों के लिए की गई मेडिकल वेन की व्यवस्था
दिन रात सेवाएं दे रहे पुलिस कर्मियों के लिए की गई मेडिकल वेन की व्यवस्था

 डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना संक्रमण को रोकने में पुलिस कर्मी रात दिन अपनी सेवाएं दे रहे हैं । ये कर्मचारी स्वस्थ्य रहें इसके लिए उच्चाधिकारियों ने इनके लिए चलित स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था की है ।  पुलिस अधीक्षक जबलपुर अमित सिंह (भा.पु.से.) के मार्ग निर्देशन में जबलपुर पुलिस द्वारा सैनीटाईजेशन मोबाईल वैन एवं पुलिस मोबाईल मेडिकल वैन चलाई जा रही है, सैनीटाईजेशन मोबाईल वैन के माध्यम से कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु फिक्स प्वाईट  एवं थानों में तैनात पुलिस कर्मियो की संपूर्ण बॉडी 10 सैकेण्ड मे पूर्ण रूप से सैनेटाईज की जा रही है, एवं पुलिस मोबाईल मेडिकल वैन में डॉक्टरों की टीम के द्वारा पुलिस कर्मियो को शुगर, बी.पी. टैस्ट व नॉन-कॉन्टैक्ट टैम्प्रेचर गन से फीवर चैक करते हुये पुलिस कर्मियो की जांच व देखभाल की जा रही है। 

Created On :   15 April 2020 3:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story