- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मेडिकल की निर्माणाधीन इमारत की...
मेडिकल की निर्माणाधीन इमारत की पाँचवीं मंजिल से गिरे श्रमिक की मौत
डिजिटल डेस्क जबलपुर । गढ़ा थाना क्षेत्र स्थित मेडिकल में मरचुरी के समीप बन रही एक्सटेंशन बिल्डिंग में कार्य के दौरान मंगलवार की रात ढाई बजे के करीब पाँचवीं मंजिल से नीचे गिरकर 20 वर्षीय श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल श्रमिक को उसके साथियों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ कुछ ही घंटे बाद उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल की सूचना पर गढ़ा पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मर्ग कायम कर प्रकरण को जाँच में लिया है। इस संबंध में गढ़ा टीआई राकेश तिवारी ने बताया कि मेडिकल में बन रही इमारत के निर्माणाधीन कार्य का ठेका मो. करीम के पास है और इमारत का कार्य जल्द पूर्ण करने के लिए रात-दिन कार्य किया जा रहा है। वहाँ पर ठेकेदार का साला बिहार के भवानीपुर ग्राम का रहने वाला मो. जद्दू उम्र 20 वर्ष भी कार्य करता था। बीती रात ढाई बजे के करीब वह इमारत की पाँचवी मंजिल पर कार्य कर रहा था। कार्य के दौरान अचानक उसका पैर फिसला और वो धड़ाम से जमीन पर आकर गिरा। आवाज सुनकर वहाँ कार्य कर रहे अन्य श्रमिकों ने तत्काल नीचे आकर रक्तरंजित हालत में पड़े श्रमिक को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ सुबह साढ़े 4 बजे के करीब उसकी मौत हो गई। पूछताछ कर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जाँच में लिया है।
Created On :   22 April 2021 3:34 PM IST