महिला आयोग के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति के बाद हो बैठक - हाईकोर्ट

Meeting after appointment on post of Womens Commission Chairperson - HC
महिला आयोग के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति के बाद हो बैठक - हाईकोर्ट
महिला आयोग के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति के बाद हो बैठक - हाईकोर्ट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष निश्चित होने के बाद आयोग से जुड़े मुद्दे पर बैठक करना उचित होगा। महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के मद्देनजर बांबे हाईकोर्ट ने यह प्रतिक्रिया व्यक्त की है। न्यायमूर्ति एससी धर्माधिकारी व न्यायमूर्ति रियाज छागला की खंडपीठ ने कहा कि आयोग में राजनीतिक नियुक्तियां होती है। इसलिए यह सुनिश्चित नहीं है कि मौजूदा आयोग की अध्यक्ष विजय रहाटकर अपने पद पर कायम रहेगी की नहीं। इसको लेकर अनिश्चितता है। अभी मंत्रियों के विभाग का बटवारा भी नहीं हुआ है। सिर्फ मुख्यमंत्री व मंत्रियों ने शपथ ली है। इन मंत्रियों का विभाग अभी तय नहीं हुआ है। इसलिए आयोग के संबंध में होनेवाली बैठक को स्थगित किया जाए। और 15 जनवरी से पहले इस मामले को लेकर बैठक की जाए। तब तक हम अपेक्षा करते है कि आयोग के अध्यक्ष को लेकर अनिश्चितता खत्म हो जाएगी। हाईकोर्ट में आयोग को प्रभावी रुप से काम करने के लिए जरुरी सुविधाएं,स्टाफ,पर्याप्त जगह व सहयोग उपलब्ध कराने की मांग को लेकर विहार ध्रुर्वे की ओर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई चल रही है।

 

देश के लिए महिला सशक्तिकरण जरुरी

‌वहीं जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गनाइजेशन(जीतो) की महिला इकाई की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में देश के लिए महिला सशक्तिकरण,स्वालंबन व सुरक्षा को काफी महत्वपूर्ण बताया गया। वर्ली के नेहरु सेंटर के एक सभागृह में समीक्षा 2019 शीर्षक के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं को आगे बढने की प्रेरणा दी गई। इस कार्यक्रम में नागपुर,अकोला,नाशिक,मुंबई व पुणे सहित पूरे देश भर से जीतो के 59 चैप्टर के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान सभी चैप्टर के कार्यों का विश्लेषण किया गया और आगे की रणनीत तय की गई। इस कार्यक्रम के बारे में जीतो एपेक्स की महिला इकाई की चेयरमैन शर्मिला ओसवाल ने कहा कि महिलाएं एक कुशल प्रबंधक होती है वे घर के साथ समाज व देश भी अच्छे ढंग से चला सकती है। महिलाओं को आर्थिक रुप से स्वालंबी व मजबूत बनना हमारी संस्था का मुख्य उद्देश्य है। कार्यक्रम में जीतो के एपेक्स के चेयरमैन प्रदीप राठौड, प्रेसिडेंट गणपतराज चौधरी सहित कई जानी-मानी हस्तिया मौजूद थी। 


 

Created On :   8 Dec 2019 3:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story