- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सूखे की स्थिती को लेकर मुंबई में...
सूखे की स्थिती को लेकर मुंबई में हुई सीएम की बैठक, 6 जिलों से साधा संपर्क
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भूजल सर्वेक्षण और विकास एजेंसी के माध्यम से जलसंकट निवारण के लिए प्रयास करने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को वर्षा में मुख्यमंत्री ने प्रदेश के छह जिलों की सूखे की स्थिति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने अमरावती, यवतमाल, चंद्रपुर, पुणे, सातारा और सांगली जिले के अफसरों और गांवों के संरपचों के साथ ऑडियो ब्रिज सिस्टम के माध्यम से संवाद साधा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अमरावती जिले के जिन इलाकों में जलसंकट है। वहां पर जलापूर्ति व स्वच्छता विभाग के अधीन वालो भूजल सर्वेक्षण और विकास एजेंसी के माध्यम से जलापूर्ति करने के लिए जिलाधिकारी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और तहसीलदार तत्काल कार्यवाही करें।
फडणवीस ने छह जिलों के प्रशासन और सरपंचों के साथ साधा संवाद
मुख्यमंत्री ने यवतमाल के जिला प्रशासन को पीने के लिए पानी और नरेगा के माध्यम से लोगों को काम उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को पीने के लिए पानी, हाथ को काम और जानवरों के लिए चारा छावनी की व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री ने चंद्रपुर में पीने के पानी के लिए जलापूर्ति योजनाओं का तत्काल मरम्मत काम शुरू करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि जिन जलापूर्ति योजनाओं का बिजली बिल बकाया है। जिला प्रशासन ऐसी जलापूर्ति योजनाओं का बिजली बिल अदा करके पीने के लिए पानी शुरू करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि सातारा में नदी के किनारे जिन गांवों में पानी उपलब्ध नहीं है ऐसे नदी किनारे वाले गांवों में भी टैंकर शुरू किया जाए। सांगली जिले की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि जनावरों की संख्या के आधार पर चारा छावनी शुरू की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुणे में सूखे नदियों के किनारे की गाद का इस्तेमाल किया जाए।
Created On :   13 May 2019 9:16 PM IST