- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- वंचित आघाड़ी और एमआईएम के बीच इसी...
वंचित आघाड़ी और एमआईएम के बीच इसी हफ्ते बैठक, सीटों को लेकर जारी है रस्साकशी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर वंचित बहुजन आघाड़ी और मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलिमीन (एमआईएम) के नेता इसी सप्ताह बैठक करेंगे। जानकारी के मुताबिक वंचित बहुजन आघाड़ी के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर और एमआईएम की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष व सांसद इम्तियाज जलील अगले एक-दो दिन में मुंबई में बैठेंगे ताकि सीटों का पेंच सुलझाया जा सकें। दरअसल महाराष्ट्र में विधानसभा की लगभग तीन दर्जन ऐसी सीटें हैं जिस पर दाेनों दलों का दावा है। सूत्र बताते हैं कि एमआईएम ने मराठवाड़ा और विदर्भ की लगभग दो दर्जन सुरक्षित सीटों पर अपना दावा जताया है। पार्टी का मानना है कि सुरक्षित सीटों पर दलित और मुस्लिम मतदाताआें के ध्रुवीकरण से एमआईएम प्रत्याशी की जीत की संभावना ज्यादा रहेगी। एमआईएम के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि उसका फोकस मुख्य रूप से मराठवाड़ा है जहां उसने अब तक के चुनावों में बेेहतर प्रदर्शन किया है। मराठवाड़ा के साथ विदर्भ में भी वह खुद को प्रभावी मानती है। लेकिन प्रकाश आंबेडकर एमआईएम के इस तर्क से सहमत नहीं दिख रहे। विवाद वाली सीटों में मराठवाड़ा की 15 सीटें बताई जा रही है।
बता दें कि सीट बंटवारे को लेकर दोनों दलों के बीच रस्साकशी चल रही है। एमआईएम का कहना है कि वंचित बहुजन आघाड़ी ने एमआईएम के साथ बातचीत हुए बिना अपने संभावित उम्मीदवारों के साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू कर दी है। खासकर ऐसी सीटों पर जहां एमआईएम युति के उम्मीदवारों को तगड़ी टक्कर देने की स्थिति में है। हालांकि एमआईएम सांसद इम्तियाज जलील ने इस बात से इंकार किया है कि सीट बंटवारे को लेकर दोनों दलों के बीच तनातनी है। उन्होने इस बात की पुष्टि की कि सीटों का पेंच सुलझाने के लिए जल्द ही दोनों दलों के नेता मुंबई में बैठेंगे। उन्होने कहा कि राज्य में जातिवादी भाजपा-शिवसेना युति को शिकस्त देने के लिए यह जरूरी है कि एमआईएम और वंचित आघाड़ी साथ मिलकर चुनाव लड़ें।
Created On :   30 July 2019 7:56 PM IST