शहीद कैप्टन रमन बख्शी की स्मृति में हुआ स्मारक का निर्माण 

पाकिस्तानी सेना के किए थे दांत खट्टे  शहीद कैप्टन रमन बख्शी की स्मृति में हुआ स्मारक का निर्माण 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । भारत - पाक युद्ध में पाकिस्तानी सेना के दांत खट्टे करने वाले शहीद कैप्टन रमन बख्शी के शहादत दिवस पर आज यहां जबलपुर में उनकी याद में एक समारोह आयोजित किया गया । इस अवसर पर कटंगा चौराहे पर उनकी स्मृति में कटंगा चौराहे का नाम शहीद रमन बख्शी मार्ग किया गया । कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल भी उपस्थित थे । शहीद की स्मृति में आयोजित इस कार्यक्रम में उनके छोटे भाई मेजर जनरल जीडी बख्शी तथा परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित थे । 1965 में शहीद हुए रमन बख्शी की याद में एक स्मारक का निर्माण भी किया गया जिसका लोकार्पण केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने किया ।

Created On :   22 Sept 2021 6:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story