- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पुरुषों को मिल रही न्यूड फोटो वायरल...
पुरुषों को मिल रही न्यूड फोटो वायरल करने की धमकी, पुलिस की अपील- अनजान वीडियो कॉल से रहें सावधान
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुणे सायबर पुलिस को पुरुषों को ब्लैकमेल करने की बेहद अनोखी शिकायतें मिल रही हैं। पुरुषों की नग्न तस्वीरे-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा है और उनसे पैसे वसूले जा रहे हैं। पुणे सायबर पुलिस को ऐसी आठ शिकायतें मिली है। जिनकी पुलिस ने जांच भी शुरु कर दी है। शिकायतों के मुताबिक पहले एक महिला पुरूष को वीडियो कॉल कर अपना नग्न वीडियो दिखाती है। कुछ दिनों के मेलजोल के बाद पुरूष को वीडियो कॉल पर नग्न होकर आने के लिए कहती है। कुछ दिनों बाद यह महिला ऑडियो काल के जरिए उस पुरूष से पैसों की मांग करती है। पैसे न देने पर वीडियो-तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देती हैं। इन धमकियों से तंग आकर 8 लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
इस बारे में पुणे सायबर पुलिस एक अधिकारी ने बताया कि पुणे में यह नए तरह का सायबर अपराध बढ़ रहा है। क्योंकि फोन करने वाली महिला पुरुषों को फोन कर पहले उनसे मेल जोल बढ़ाती हैं, फिर उन्हें वीडियो-तस्वीरें भेजने को कहती है। फिर वीडियो-तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर वसूली की जाती है। इस तरह की आठ शिकायतें मिली हैं, लेकिन आशंका है कि ऐसी घटनाओं की संख्या अधिक हो सकती है।
लोग बदनामी के डर से शिकायत के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में इंटरनेट के जरिए कॉल किए गए हैं, इसलिए फोन करनेवाली महिला की तलाश चुनौतीपूर्ण है। फिलहाल इंटरनेट कनेक्शन की जांच कर रहे हैं, जिसके आधार पर ब्लैकमेल से जुड़े कॉल किए गए हैं। उन्होंने लोगो से अपील है कि अनजान नम्बर से आने वाले वीडियो कॉल से बचें। वहीं सायबर मामलों को देखने वाले एक वकील का कहना है कि इस तरह के मामलों का शिकार होने वालों को यहां वहां भटकने की बजाय पुलिस से संपर्क करना चाहिए और पुलिस को ऐसे लोगों की पहचान गुप्त रखकर शिकायतों की जांच करनी चाहिए।
Created On :   6 Oct 2020 7:34 PM IST