मासिक धर्म से प्रभावित नहीं होती दिमागी क्षमता : अध्ययन

टीम डिजिटल, जिनेवा। मासिक धर्म के दौरान दिमागी क्षमता का पूर्ण उपयोग नहीं हो पाता है, इस मिथक को तोड़ते हुए वैज्ञानिकों नए अध्ययन में दावा किया है कि इससे मस्तिष्क की कार्यक्षमता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता। अध्ययन करने वालों ने दो मासिक चक्रों के दौरान अपने विश्लेषण में पाया कि ऑस्ट्रोजेन, प्रोजेस्टेरॉन और टेस्टोस्टेरॉन हार्मोन का शरीर और मस्तिष्क की कार्यक्षमता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।
अध्ययन में भाग लेने वाली महिलाओं के पहले मासिक च्रक के दौरान कुछ हार्मोन बदलावों से जुड़े हुए थेए लेकिन अगले मासिक चक्र में यह प्रभाव नहीं दिखे। फ्रंटियर्स इन बिहेवियरल न्यूरोसाइंस पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार इनमें से किसी हार्मोन का अध्ययन में भाग लेने वाली 68 महिलाओं में से किसी महिला पर कोई प्रभावी असर नहीं हुआ।
Created On :   4 July 2017 10:16 PM IST