- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- राज्यभर में लागू होगा प्रोजेक्ट
राज्यभर में लागू होगा प्रोजेक्ट
डिजिटल डेस्क, मुंबई। जालना के घनसावंगी तहसील में ग्रामीण मानसिक स्वास्थ्य क्षेत्र में जागरूकता, प्रशिक्षण और उपचार के लिए संवेदना परियोजना चलाई जाएगी। जालना में एमपावर संस्था की मदद से यह पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। सोमवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तथा जालना के पालक मंत्री राजेश टोपे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए परियोजना का शुभारंभ किया। टोपे ने कहा कि राज्य के ग्रामीण इलाकों के मानसिक स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है। स्वास्थ्य विभाग के जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के उपचार और जनजागृति पर जोर दिया जाएगा। इसके लिए एमपावर संस्था के सहयोग से जालना में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में परियोजना शुरु की जा रही है। उन्होंने कहा कि बदली जीवनशैली, प्रतिस्पर्धा के युग में मानसिक स्वास्थ्य की समस्या गहराती जा रही है।
कोरोना के कारण मानसिक स्वास्थ्य बड़ी चुनौती है। शहरी इलाकों में इस बारे में जागरूकता नजर आती है लेकिन ग्रामीण इलाकों में मानसिक बीमारियों के बारे में अधिक जागरूकता फैलाने की जरूरत है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से 34 जिलों में जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जबकि एमपावर संस्था की अध्यक्ष नीरजा बिरला ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में जागरूकता पैदा करने की जरूरत है। संस्था के माध्यम से जनजागृति उपक्रम, स्वास्थ्य मशीनरी क्षमता को मजबूत करने, विशेषज्ञों प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जालना में परियोजना सफल होने पर पूरे राज्य में इसको लागू करने का लक्ष्य है। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की निदेशक डॉ. साधना तायडे, जालना जिला शल्य चिकित्सक डॉ. अर्चना भोसले आदि की मौजूदगी रही।
Created On :   9 Aug 2021 10:31 PM IST