मर्चेन्ट नेवी के अधिकारी ने की खुदकुशी, पत्नी को मैसेज कर की जानकारी

Merchant Navy officer commited suicide who was posted in meerut
मर्चेन्ट नेवी के अधिकारी ने की खुदकुशी, पत्नी को मैसेज कर की जानकारी
मर्चेन्ट नेवी के अधिकारी ने की खुदकुशी, पत्नी को मैसेज कर की जानकारी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । जबलपुर में एक विवाह समारोह में शामिल होने आए मर्चेन्ट नेवी के एक अधिकारी ने रविवार शाम मेरठ में अपनी पत्नी के मोबाइल पर मैसेज भेज दिया कि मैं आत्महत्या कर रहा हूं। इससे अधिकारी की पत्नी घबरा गई। उसने अपने पिता को मैसेज की जानकारी दी। अधिकारी के ससुर ने जबलपुर एसपी शशिकांत शुक्ला को मैसेज भेजकर अपने दामाद को बचाने की गुहार लगाई। एसपी ने तत्काल पुलिस बल को मौके पर भेजा तो अधिकारी विवाह समारोह में मिला। अधिकारी ने पुलिस को बताया कि उसने गुस्से में पत्नी को मैसेज भेज दिया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मेरठ निवासी प्रमोद कुमार गौतम मर्चेन्ट नेवी में है। वे अपने दोस्त जगत सत्यार्थी के साथ जबलपुर में एक विवाह समारोह में शामिल होने आए थे। वे रसल चौक स्थित एक होटल में रुके थे। रात 8 बजे प्रमोद गौतम और जगत सत्यार्थी अपने कमरे में ताला लगाकर विवाह समारोह में शामिल होने के लिए रवाना हो गए। रात 9.45 बजे एसपी के पास मेरठ से एक व्यक्ति का फोन आया कि उनका दामाद रसल चौक स्थित एक होटल में रुका हुआ है। उनके दामाद ने आत्महत्या करने का मैसेज किया है। फोन करने वाले व्यक्ति ने एसपी से कहा कि प्लीज आप मेरे दामाद को आत्महत्या करने से बचा लीजिए। सूचना मिलते ही एसपी ने वायरलैस सेट पर मोर्चा संभाल लिया। उन्होंने तत्काल पुलिस की टीम को होटल रवाना किया। पुलिस टीम जैसे ही होटल पहुंची तो उनके रूम में ताला लगा हुआ था। होटल से चाबी लेकर रूम की तलाशी ली गई तो सब कुछ सामान्य मिला। इसके बाद पुलिस ने रजिस्टर में दर्ज मोबाइल नंबर से संपर्क कर प्रमोद गौतम और उनके दोस्त को होटल बुलाया। लगभग एक घंटे बाद दोनों होटल पहुंच गए। पूछताछ में प्रमोद गौतम ने पुलिस को बताया कि पत्नी के साथ उनका कुछ विवाद हुआ था। गुस्से में उन्होंने पत्नी को ऐसा मैसेज कर दिया था। पुलिस की टीम ने प्रमोद गौतम की उनके परिजनों से भी बात कराई। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। इस दौरान एसपी पल-पल की अपडेट लेते रहे।

 

Created On :   4 Dec 2017 8:07 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story