लाड़ली उत्सव के बीच पुरस्कृत किए गए बोर्ड परीक्षा के मेधावी बच्चे  

Meritorious children of board exams were rewarded amidst Ladli festival
लाड़ली उत्सव के बीच पुरस्कृत किए गए बोर्ड परीक्षा के मेधावी बच्चे  
सतना लाड़ली उत्सव के बीच पुरस्कृत किए गए बोर्ड परीक्षा के मेधावी बच्चे  

डिजिटल डेस्क, सतना। लाड़ली उत्सव के मौके पर सोमवार को यहां संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी परीक्षा के छात्र-छात्राओं को समारोह पूर्वक सम्मानित किया। प्रदेश स्तरीय प्रावीण्य सूची में शामिल इन मेधावी बच्चों को कलेक्टर अनुराग वर्मा ने प्रशस्ति पत्र एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर प्रोत्साहित किया। जिला प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग के तत्ववधान में आयोजित इस सम्मान समारोह में एसपी धर्मवीर सिंह, जिला पंचायत के सीईओ डॉ.परीक्षित राव, अपर कलेक्टर राजेश शाही, डीईओ नीरव दीक्षित और महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी सौरभ सिंह के अलावा बच्चों के अभिभावक भी मौजूद थे। 

एमपी टॉपर शुचिता को 15 हजार का पुरस्कार-

हाईस्कूल की प्रदेश प्रावीण्य सूची में 496 अंकों के साथ टॉप पर रहीं ब्लू वैल्स स्कूल मैहर की दसवीं की छात्रा शुचिता पांडेय को 15 हजार के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसी प्रकार हायर सेकेंडरी की प्रदेश मेरिट में दसवीं रैंक पर कामयाब रहीं शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल की छात्रा खुशी पाठक को 10 हजार एवं  हाईस्कूल की स्टेट मेरिट में आठवें नंबर पर रही ब्लू वैल्स हाई स्कूल मैहर की रक्षा तिवारी तथा सरस्वती शिशु मंदिर रामनगर की छात्रा लक्ष्मी विश्वकर्मा  को भी 5-5 हजार के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।  

हाईस्कूल- प्रदेश स्तरीय मेरिट में शामिल मेधावी- 

शुचिता पांडेय पुत्री सत्यनारायण (प्रथम स्थान) (ब्लू वैल्स हाई स्कूल मैहर) परिणाम 496/500
निष्कर्ष तिवारी पुत्र श्रीकांत तिवारी (छठवां स्थान) (सरस्वती हायर सेकंडरी स्कूल कृष्णनगर सतना) परिणाम 491/500
अनुज श्रीवास्तव पुत्र योगेंद्र श्रीवास्तव (सातवां स्थान) (एक्सीलेंस स्कूल व्यंकट नंबर-1) 
परिणाम 490/500
रक्षा तिवारी पुत्री भारत भूषण तिवारी (आठवां स्थान, ब्लू वैल्स हाई स्कूल मैहर) परिणाम 489/500
लक्ष्मी विश्वकर्मा पुत्री जगदीश विश्वकर्मा (आठवां स्थान, सरस्वती शिशु मंदिर-रामनगर) 
परिणाम 489/500

हायर सेकंडरी- प्रदेश स्तरीय मेरिट में शामिल मेधावी 

खुशी पाठक पुत्री दिनेश पाठक (दसवां स्थान, कन्या हायर सेकंडरी अमरपाटन) परिणाम  468/500
आयुष केशरवानी पुत्र प्रकाश केसरवानी (दसवां स्थान, एक्सीलेंस स्कूल व्यंकट-वन) परिणाम 468/500 

अनुराग वर्मा, कलेक्टर का कहना है कि हर स्टेप हमें सीखने का अवसर देता है। परिपक्क बनाता है। बच्चों की कामयाबी में माता-पिता और शिक्षकों का भी योगदान होता है। 

एसपी धर्मवीर सिंह , एसपी कहते है कि बच्चों में अनंत क्षमताएं होती हैं। जरुरत समुचित मार्गदर्शन की होती है। यह यादगार अवसर भविष्य का  मार्ग प्रशस्त करने की प्रेरणा देगा।  

डॉ.परीक्षित राव, सीईओ जिला पंचायत का कहना है कि सेवा के लिए कोई भी क्षेत्र कम नहीं होता। जरुरत शत-प्रतिशत करने की होती है। बच्चों को चाहिए कि वे लक्ष्य तय करें और कामयाबी की ओर बढ़ें।  

 

Created On :   3 May 2022 1:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story