यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान के सभागृह में होगा मेस्टा का अधिवेशन

Mestas session will be held in the auditorium of Yashwantrao Chavan Pratishthan
यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान के सभागृह में होगा मेस्टा का अधिवेशन
19 अप्रैल यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान के सभागृह में होगा मेस्टा का अधिवेशन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र इंग्लिश स्कूल ट्रस्टी एसोसिएशन (मेस्टा) के राज्य स्तरीय अधिवेशन का आयोजन आगामी 19 अप्रैल को मंत्रालय के निकट यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान के सभागृह में किया गया है। अधिवेशन में मुख्य रूप से अंग्रेजी माध्यम की निजी स्कूलों की समस्याओं व उनके समाधान सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा व विचार मंथन किया जाएगा। मेस्टा के संस्थापक अध्यक्ष संजयराव तायडे पाटील ने  पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि राज्य भर से अंग्रेजी स्कूलों के संस्था चालक इस अधिवेशन में शामिल होगे। इसके अलावा अधिवेशन में शिक्षा के अधिकार के तहत विद्यार्थियों को दिए गए प्रवेश की फीस की प्रतिपूर्ति, अंग्रेजी स्कूलों के संरक्षण के लिए स्वतंत्र कानून, कोरोना काल में स्कूल बस टैक्स माफ करने सहित 11 मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। अधिवेशन में  राज्य की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़, स्कूली शिक्षा राज्यमंत्री ओमप्रकाश  (बच्चू ) कडू, उच्च शिक्षा मंत्री उदय सामंत, पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे सहित अन्य मंत्री व पदाधिकारी शिरकत करेंगे। 

 

Created On :   16 April 2022 8:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story