आमदनी बढ़ाने मेट्रो बसों ने किराया बढ़ाया तो सवारियों ने भी दूरियाँ बनाई 

Metro buses increased fare to increase income, so riders also made distances
आमदनी बढ़ाने मेट्रो बसों ने किराया बढ़ाया तो सवारियों ने भी दूरियाँ बनाई 
आमदनी बढ़ाने मेट्रो बसों ने किराया बढ़ाया तो सवारियों ने भी दूरियाँ बनाई 

पास न बनने से रोज के सफर करने वाले झेल रहे दिक्कतें, तकरीबन खाली रहीं बसें
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
कोरोनाकाल में मेट्रो बसों के मंथली व  त्रैमासिक पास नहीं बन पा रहे हैं। इससे रोज के सफर करने वाले परेशान हो रहे हैं। इधर कुछ दिनों से बसों के कंडक्टर्स द्वारा तय किराए से अधिक वसूलने की शिकायतें भी आ रही हैं। इससे भी सवारियाँ मेट्रो बसों से तौबा कर रही हैं। उन्हें इस विपरीत समय में अधिक किराया देने से बेहतर खुद के वाहन से जाना ज्यादा सुरक्षित लग रहा है। यही वजह है कि ज्यादातर मेट्रो बसें सड़कों पर खाली ही दिखती हैं। जेसीटीएसएल ने दावा किया था कि 50 मेट्रो बसों का संचालन दिसम्बर के दूसरे सप्ताह तक शुरू हो जाएगा। लेकिन अब भी 35 बसें ही सड़कों पर दौड़ रही हैं। बताया जा रहा है कि मेट्रो बसों में ज्यादातर विद्यार्थी वर्ग सफर किया करते थे। ये संख्या अचानक से घट गई है। रेलवे स्टेशनों में ट्रेनों की संख्या भी फिलहाल पहले जैसी नहीं है। जेसीटीएसएल के मुताबिक बसें खाली चलने से मेट्रो का डीजल निकल पाना  मुश्किल हो रहा है। इधर सवारियों की डिमांड पास बनाने की है। ताकि उन्हें मंथली किराए में थोड़ी छूट मिल सके।  
इनका कहना है
इस हफ्ते से बसों की संख्या बढ़ाकर 50 कर दी जाएगी। बसों के पास भी जल्द बनना शुरू हो जाएँगे। 
- सचिन विश्वकर्मा, सीईओ जेसीटीएसएल   
 

Created On :   21 Dec 2020 2:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story