- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कोरोना संक्रमण को कंट्रोल करने बनाए...
कोरोना संक्रमण को कंट्रोल करने बनाए जाएँ माइक्रो कंटेनमेंट जोन - संभागायुक्त
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना की रोकथाम व बचाव के संबंध में चर्चा कर कमिश्नर बी चंद्रशेखर ने सभी कलेक्टर्स के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वीसी के दौरान उन्होंने सभी कलेक्टर से एक-एक कर उनके जिले में बिस्तरों व ऑक्सीजन तथा नॉन ऑक्सीजन बिस्तर के साथ कोविड केयर सेंटर में उपलब्ध बिस्तरों की जानकारी ली। इसके साथ जनता कोरोना कफ्र्यू का पालन कराने के निर्देश दिए और कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाएँ और कोविड सैंपल बढ़ाने के साथ ही वैक्सीनेशन बढ़ाने की भी बात कही। संभागायुक्त ने ऑक्सीजन व दवाइयों की उपलब्धता, मेडिसिन किट, उचित उपचार पर विशेष जोर देते हुए कहा कि टेस्टिंग की रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर मिल जाये यह सुनिश्चित करें। लंबे समय तक लॉकडाउन उचित नहीं है अत: सभी कलेक्टर अपने-अपने क्षेत्र में कोरोना प्रभावित स्थानों पर माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाएँ और हरसंभव प्रयास करें कि कोरोना की चेन ब्रेक हो।
Created On :   28 April 2021 3:47 PM IST