आधी रात बेलगाम ट्रक ने मचाया कोहराम

Midnight unbridled truck created chaos
आधी रात बेलगाम ट्रक ने मचाया कोहराम
आधी रात बेलगाम ट्रक ने मचाया कोहराम

डिजिटल डेस्क जबलपुर । अधारताल थाना क्षेत्र में बीती रात बेलगाम भागते एक ट्रक के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए धनी की कुटिया के पास कोहराम मचा दिया। बेकाबू हुए ट्रक ने कई वाहनों को टक्कर मारी और फिर एक मंदिर के चबूतरे से टकराकर रुक गया। घटना के बाद क्षेत्रीय लोगों ने चालक को पकड़ा और उसकी धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। सूत्रों के अनुसार ट्रक क्रमांक एमपी 07 जीए 9995 का चालक ग्वालियर से ट्रक लेकर अधारताल धनी की कुटिया मार्ग से गुजर रहा था। रात 1 बजे के करीब ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक बहकने के बाद वहाँ खड़ी कार क्रमांक एमपी 20 सीएच 8069 को टक्कर मारी व दो-तीन अन्य वाहनों को टक्कर मारते हुए मंदिर के चबूतरे से टकरा गया। इस दौरान क्षेत्रीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी और लोगों ने चालक को मौके पर ही पकड़ा और पुलिस के हवाले किया। चालक राकेश राठौर ग्वालियर का रहने वाला है जिसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
 

Created On :   2 March 2021 2:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story