- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की ठगी...
नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की ठगी -पीडि़तों ने लगाई न्याय की गुहार
डिजिटल डेस्क जबलपुर। जनसुनवाई के दौरान एसपी के दरबार में पीडि़तों की कतार लगी रही। इस दौरान आधा दर्जन बेरोजगार युवकों ने नौकरी लगवाने के नाम पर अपने साथ हुई ठगी की शिकायत देकर आरोपी जालसाज के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई। पीडि़तों का कहना था कि आरोपी ने लाखों रुपए लिए हैं और अब वह पीडि़तों को झूठे मामले में फँसाने की धमकी दे रहा है। बेरोजगारों ने शिकायत पर निष्पक्ष कार्रवाई की गुहार लगाई है।
पीडब्ल्यूडी में नौकरी लगवाने का भरोसा दिलाया
इस संबंध में राइट टाउन निवासी प्रदीप कुमार सोनी ने शिकायत देकर बताया कि एक जालसाज ने पीडब्ल्यूडी में नौकरी लगवाने का भरोसा दिलाते हुए उससे व उसकी तरह शैलेष कुमार, दिनेश गुप्ता, तरुण सिंह, यशवंत सिंह, पवन कुमार, अविनाश व विशाल सोनी नामक युवक से करीब 12 लाख 70 हजार रुपए लिए थे, लेकिन किसी की नौकरी नहीं लगी। पैसे वापस माँगने पर जालसाज उन्हें धमका रहा है। इसी तरह गढ़ा बाजार निवासी श्रीमती दुर्गा रजक ने अपने साथ हुई मारपीट व पैसे छीनने वालों के खिलाफ कार्रवाई की माँग की है। एक अन्य पीडि़त मनीष चौधरी ने शिकायत देकर बताया कि उसे कुछ बदमाश परेशान कर दो लाख रुपए की माँग कर रहे हैं। पीडि़त ने शिकायत पर निष्पक्ष कार्रवाई की माँग की है। जनसुनवाई में श्रीमती मुस्तरी बेगम ने शिकायत देकर बताया कि उनके पुत्र आमिर हमजा को एक लड़की ने ब्लैकमेल करते हुए उसकी शादी रुकवा दी और जबरन उसके खिलाफ दुराचार का मामला दर्ज करवा दिया है।
Created On :   4 Dec 2019 1:36 PM IST