करोड़ों रुपए खर्च पर जनता के हिस्से में अब भी है बिजली के तारों का मकडज़ाल

Millions of rupees spent on the publics share of electric wires
करोड़ों रुपए खर्च पर जनता के हिस्से में अब भी है बिजली के तारों का मकडज़ाल
करोड़ों रुपए खर्च पर जनता के हिस्से में अब भी है बिजली के तारों का मकडज़ाल

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी क्षेत्र में आईपीडीएस योजना के तहत विद्युत पोल बदलने और विद्युत लाइनों के मकडज़ाल को समाप्त करने के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च हुए। लेकिन हालात और तस्वीरें इसकी हकीकत खुद बयाँ करती नजर आ रही हैं। शहर के अधिकांश क्षेत्रों में अभी भी विद्युत पोल लाइनों के गुच्छे से भरे पड़े हैं। शहर के व्यस्ततम इलाकों व बाजारों में तो ये हाल है कि एक पोल से न जाने कितने तार यहाँ से वहाँ खींचे गए हैं। कई बारगी तो लाइनमैन तक चकरा जाते हैं। ऐसे में अगर शॉर्ट सर्किट की जरा सी चिंगारी निकलती है तो बड़ा अग्नि हादसा होने का खतरा भी बढ़ जाता है। इन सब के बावजूद न तो बिजली अधिकारी इस ओर सजग दिख रहे हैं और न ही शहर के जनप्रतिनिधि ही इस ओर ध्यान दे रहे हैं।  
ओमती क्षेत्र की हर सड़क पर खतरा 
 विद्युत पोलों में लगे तारों का मकडज़ाल का भयानक नजारा ओमती क्षेत्र में देखा जा सकता है। घंटाघर से ओमती होते हुए विक्टोरिया जाने वाले मार्ग पर हर विद्युत पोल में घने और बेतरतीब तरीके से लगी विद्युत लाइनें बिजली अधिकारियों के उन दावों की पोल खोल रही हैं जिसमें करोड़ों रुपए खर्च करके लाइनों को बदलने का दावा किया गया है। इस मार्ग से हर वक्त बड़े वाहन भी गुजरते हैं, कभी भी कोई लटकते तारों से विद्युत दुर्घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता।
उपभोक्ता होते हैं परेशान 
शहर के फूटाताल, भानतलैया, घमापुर, भरतीपुर, रद्दी चौकी, अधारताल, गोकलपुर, पुरवा, पोलीपाथर, गढ़ा सहित अधिकांश क्षेत्रों में लापरवाही का यह मंजर दिखाई दे रहा है। विद्युत पोल से तारों के इस जाल को समाप्त करने की पहल अधिकारी नहीं कर पा रहे हैं। फॉल्ट आदि के वक्त परेशानी आखिरकार बिल चुकाने वाली जनता के ही हिस्से में आ रही है। 
इनका कहना है
विद्युत सिस्टम सुधारने लगातार प्रयास होते हैं। जहाँ कहीं भी ट्रांसफार्मर या विद्युत लाइनों से दुर्घटना की आशंका लग रही है, वहाँ तत्काल सुधार कराया जाएगा।
- सुनील त्रिवेदी, एसई सिटी
 

Created On :   15 March 2021 3:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story