वागड़ कंपनी के दस्तावेज खँगाल रहा खनिज विभाग

Mineral department is scrutinizing the documents of Vagad Company
वागड़ कंपनी के दस्तावेज खँगाल रहा खनिज विभाग
वागड़ कंपनी के दस्तावेज खँगाल रहा खनिज विभाग

डिजिटल डेस्क जबलपुर । सड़क बनाने वाली वागड़ इंफ्रा प्राईवेट कंपनी लिमिटेड के दस्तावेज खँगाले जा रहे हैं और मानेगांव के पास जहाँ कंपनी का अवैध क्रेशर चल रहा था और खनन किया गया है उसका भी आकलन खनिज विभाग कर रहा है। पूरी जाँच के बाद प्रकरण तैयार किया जायेगा और जुर्माना प्रस्तावित कर प्रकरण कलेक्टर न्यायालय में पेश किया जायेगा। खनिज विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वागड़ कंपनी पर इससे पहले भी अवैध खनन के मामले में 3 करोड़ रुपये से ज्यादा का जुर्माना लग चुका है। कंपनी द्वारा इसके बाद भी लापरवाही बरती गई इसलिये इस बार प्रकरण उसी आधार पर बनाया जायेगा। उल्लेखनीय है कि विगत दिवस जिला प्रशासन और खनिज विभाग की टीम ने वागड़ कंपनी के मानेगांव स्थित स्टोन क्रेशर में जाँच की थी। टीम को यहाँ पर्यावरण से जुड़ी परमीशन नहीं मिली थी। वहीं अवैध रूप से खनन करके बड़े-बड़े तालाबनुमा गड्ढे बना दिये गये थे। टीम ने यहाँ से चार हाइवा, एक जेसीबी और एक टू टेन मशीन भी जब्त की थी। वहीं अब कितना अवैध खनन किया गया है उसका भी आकलन किया जा रहा है उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी और जुर्माना लगाया जायेगा।

Created On :   5 Feb 2021 3:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story