चार दिन बाद पहुँची खनिज विभाग की टीम, गायब हो गया रेत का स्टॉक

Mineral department team reached four days later, sand stock disappeared
चार दिन बाद पहुँची खनिज विभाग की टीम, गायब हो गया रेत का स्टॉक
चार दिन बाद पहुँची खनिज विभाग की टीम, गायब हो गया रेत का स्टॉक

खिरहनीघाट पर अवैध उत्खनन व स्टॉक की सीएम हेल्पलाइन और कलेक्टर तक पहुँची थी शिकायत
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
बरगी थाना क्षेत्र के खिरहनीघाट व सिलुआ घाट पर रेत का अवैध उत्खनन और स्टॉक करने की शिकायत सीएम हेल्पलाइन और कलेक्टर से की गई थी। शिकायत मिलने के चार दिन बाद जब खनिज विभाग की टीम गुरुवार को खिरहनीघाट पहुँची तो वहाँ न तो अवैध उत्खनन होते मिला और न ही रेत का स्टॉक..। मौके पर केवल जमीन पर फैली हुई कुछ रेत और ट्रैक्टर, हाइवा आदि के टायरों के निशान ही प्राप्त हो पाए।  ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में रेत का अवैध उत्खनन हो रहा था और रेत का स्टॉक भी था, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। रातों-रात मशीनरी के साथ ही रेत का स्टॉक भी हटा लिया गया।  खनिज विभाग के अफसर यदि उसी रात तत्परता से कार्रवाई करते तो कई घनमीटर रेत मौके से जब्त की जा सकती थी। खनिज विभाग का कहना है कि वे अब इस क्षेत्र में नजर रखेंगे। 
यहाँ शासकीय भूमि पर मिला 25 डंपर रेत का स्टॉक, किया जब्त -खनिज टीम ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए 25 डंपर से ज्यादा भंडारित कर रखी गई रेत जब्त की। खनिज निरीक्षक देवेन्द्र पटले ने बताया कि टीम ने नर्मदा  नदी सरस्वती घाट के सामने ग्राम ग्वारी (ललपुर) क्षेत्र में जाँच अभियान चलाया। इस दौरान शासकीय भूमि पर रेत का अवैध भंडारण मिला। रेत का माप जब किया गया तो वह 250 क्यूबिक मीटर (25 डंपर) से ज्यादा निकली, जिसे जब्त किया गया। रेत को मौके से उठवाकर जिले के वैध ठेकेदार आराध्या लॉजिस्टिक्स की सुपुर्दगी में दी गई। कार्रवाई के दौरान अभिषेक पटले, दीपा बारेवार व नगर सैनिक मौजूद रहे। 

Created On :   19 March 2021 6:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story