एआरटीओ के महलनुमा बंगले में मिनी थियेटर, मिले 16 लाख नकद और आधा किलो से ज्यादा सोना

ईओडब्ल्यू ने की कार्रवाई: करोड़ों की सम्पत्ति उजागर, कई जगह जमीनों का भी चला पता, चल रही गहन छानबीन एआरटीओ के महलनुमा बंगले में मिनी थियेटर, मिले 16 लाख नकद और आधा किलो से ज्यादा सोना

डिजिटल डेस्क जबलपुर। आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने के मामले में ईओडब्ल्यू द्वारा एआरटीओ संतोष पाल के मकान में की गई छापेमारी की कार्रवाई आज दूसरे दिन दोपहर तक चली। जाँच के दौरान एआरटीओ की करोड़ों की सम्पत्ति उजागर हुई है। उसके विजय नगर स्थित महलनुमा मकान में मिनी थियेटर मिला है, जो उसकी विलासितापूर्ण लाइफ स्टाइल को उजागर कर रहा है। उसके घर में 16 लाख रुपए नकद, आधा किलो से भी अधिक वजनी सोने के जेवरात और स्वीमिंग पुल के अलावा विलासिता के अन्य लग्जरी आइटम, महंगी शराब की बोतलें आदि मिली हैं।
इस संबंध में ईओडब्ल्यू एसपी देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आय से 650 गुना अधिक सम्पत्ति अर्जित करने के मामले में एआरटीओ संतोष पाल व आरटीओ में क्लर्क उनकी पत्नी रेखा पाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। उसके बाद बुधवार की देर रात 30 सदस्यीय टीम ने उनके विजय नगर स्थित आवास सहित 3 स्थानों की जाँच पड़ताल कर चल-अचल सम्पत्ति से जुड़े दस्तावेज जब्त किए हैं। जानकारों के अनुसार जाँच के दौरान घर की आलमारियों से 6 सौ 50 ग्राम वजनी सोने के जेवर मिले हैं, जिनकी कीमत करीब 50 लाख रुपए बताई जा रही है। वहीं कुल 4 मकान व चरगंवा रोड पर 1.4 एकड़ का आलीशान फार्म हाउस की कीमत का आकलन कराया जा रहा है।
घर का सामान देख हैरान हुई टीम
जानकारों के अनुसार एआरटीओ के विजय नगर में 10 हजार वर्गफीट के आलीशान मकान में बेसमेंट से लेकर तीन मंजिला घर का सामान देखकर जाँच टीम हैरान रह गई। घर में जो भी विलासिता का सामान था वह लग्जरी और काफी महँगा बताया जा रहा है। घर में वुडन की आलमारियों से लेकर गैलरी और गार्डन तक चकाचक नजर आ रहा था।
फार्म हाउस में भी छापामारी
जाँच के दौरान एक टीम एआरटीओ के चरगंवा स्थित फार्महाउस पर भी जाँच के िलए पहुँची। वहाँ जमीन की नाप जोख करने के अलावा वहाँ निर्माण की स्थिति और विलासिता के सामानों को सूचीबद्ध किया गया है इसका आकलन कराया जाएगा।
एक निजी स्कूल भी पहुँची टीम
जानकारों के अनुसार जाँच टीम को इस बात की भनक लगी कि एआरटीओ को छापे की भनक लग गई थी और उनके द्वारा घर का कीमती सामान सोना व नकदी आदि विजय नगर स्थित एक निजी स्कूल में शिफ्ट कर दिया गया है। इस जानकारी के आधार पर जाँच टीम ने स्कूल पहुँचकर जाँच करते हुए स्कूल प्रबंधन से बातचीत की।
वर्षांे से जमे हैं पद पर
जानकारों के अनुसार जबलपुर आरटीओ लंबे समय से इस पद पर जमे हैं। पूर्व में 15 माह की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में भी आरटीओ की कुर्सी सलामत रही। वहीं कुछ समय के लिए इन्हें अन्य जिलों का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था। इनके पूरे कार्यकाल के दौरान गंभीर अनियमितता बरती जाने का आरोप लगाते हुए जाँच एजेंसियों को शिकायतें की जा रही थीं।
जुटाई जा रही बैंक खातों की जानकारी
जाँच टीम द्वारा एआरटीओ उनकी पत्नी और परिजनों सें पूछताछ कर बैंक खातों से जुड़ी जानकारियाँ जुटाई जा रही हैं। अभी तक यह ज्ञात नहीं हो सका है कि एआरटीओ व परिजनों के नाम किस बैंक में कितने खाते हैं और किस बैंक में लॉकर हैं।
कराया जाएगा मकानों का आकलन
जाँच के दौरान एआरटीओ के विजय नगर स्थित मकान के अलावा ग्वारीघाट पीपी कॉलोनी में साढ़े 12 सौ वर्गफीट के मकान, शंकरशाह नगर में साढ़े 11 सौ वर्गफीट का मकान व गढ़ाफाटक में 570 वर्गफीट के मकान के दस्तावेज जब्त किए गए हैं। इन सभी दस्तावेजों की जाँच कराई जाने के साथ ही विशेषज्ञ टीम से इन सम्पत्तियों की कीमत का आकलन भी कराया जाएगा।

Created On :   18 Aug 2022 10:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story