मिनी ट्रक ने बाइक सवार को कुचला -वाहन चालक मौके से फरार

Mini truck crushes bike rider - vehicle driver escapes from the spot
मिनी ट्रक ने बाइक सवार को कुचला -वाहन चालक मौके से फरार
मिनी ट्रक ने बाइक सवार को कुचला -वाहन चालक मौके से फरार

डिजिटल डेस्क जबलपुर। कटंगी थाना क्षेत्र में ग्राम बोरिया के पास दोपहर 3 बजे के करीब बेलगाम भागते मिनी ट्रक के चालक ने बाइक सवार युवक को सामने से टक्कर मार दी। मिनी ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक उछलकर काफी दूर गिरा और उसके सिर में गंभीर चोट आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार बोरिया पॉवर हाउस के पास दोपहर में एक्सीडेंट होने की सूचना पर पहुँची पुलिस को ग्राम सरा कटंगी के उप सरपंच आशीष राजपूत ने बताया कि ग्राम डुडकी पनागर निवासी अमित दाहिया उम्र 28 वर्ष अपनी बाइक क्रमांक एमपी 20 एनसी 3466 लेकर बोरिया से जबलपुर की ओर जा रहा था। वह बोरिया पॉवर हाउस के पास पहुँचा तभी सामने से आ रहे मिनी ट्रक  एमपी 16 जी 0183 के चालक ने तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये 
अमित दाहिया को टक्कर मार दी। मिनी ट्रक की टक्कर लगने से अमित के सिर, माथे, हाथ, पैर में गंभीर चोटें आईं थीं और कुछ देर वह मौके पर तड़पता रहा और उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने जाँच करते हुए मर्ग कायम कर आरोपी वाहन व चालक की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। 
 

Created On :   8 Dec 2019 6:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story