मिनी ट्रक ने बाइक सवार छात्रों को टक्कर मारी, एक की मौत

केंट थाना क्षेत्र में सृजन चौक के समीप हुआ दर्दनाक हादसा, भाग निकला आरोपी चालक मिनी ट्रक ने बाइक सवार छात्रों को टक्कर मारी, एक की मौत

डिजिटल डेस्क जबलपुर। सदर स्थित सृजन चौक के पास बुधवार शाम साढ़े 5 बजे के करीब ईंट लोडकर जा रहे मिनी ट्रक के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार छात्रों को टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार एक छात्र उछलकर सड़क पर गिरा और मिनी ट्रक उसे कुचलता हुआ निकल गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा छात्र बाल-बाल बच गया। हादसे के बाद मिनी ट्रक चालक वाहन छोड़कर भाग गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके से ट्रक जब्त कर आरोपी चालक की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू िकए।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संजीवनी नगर लोधी मोहल्ला निवासी पीयूष कुशवाहा उम्र 17 वर्ष संजीवनी नगर स्थित रायल स्कूल में कक्षा 12वीं में पढ़ता था। वह अपनी बाइक एमपी 20 केजे 5789 से अपने दोस्त अनुज लोधी को लेकर किताब लेने के लिए हाई कोर्ट के पास किसी दुकान में गया था। वापस लौटते समय भीड़ अधिक होने से वे सदर सृजन चौक होते हुए घर लौट रहे थे। सृजन चौक पर जैसे ही पीयूष ने बाइक मोड़ी सामने से आ रहे मिनी ट्रक क्रमांक एमपी 20 जीए 5443 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही पीयूष बाइक से गिरा और उसका हैलमेट छिटककर दूर जा गिरा। इसी दौरान ट्रक उसके ऊपर से गुजर गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया व उसकी मौत हो गई। वहीं उसका साथी दूसरी तरफ गिरा और उसे मामलूी खरोंच आई है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को पीएम के लिए भेज मौके पर खड़े मिनी ट्रक को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए लोग
हादसे के बाद क्षेत्रीय लोगों व राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ ने मिनी ट्रक को घेर लिया, वहीं चालक की खोज की गई लेकिन वह नजर नहीं आया। लोगों ने घटना को लेकर आक्रोश जताते हुए आरोपी चालक की शीघ्र गिरफ्तारी की माँग की।
इकलौता था चिराग, कोरोना में हुई पिता की मौत
सूचना पाकर गोराबाजार थाने पहुँचे परिजनों ने बताया कि पीयूष घर का इकलौता चिराग था। पिछले वर्ष कोरोना से पिता बल्देव सिंह की मौत हुई थी। उसकी माँ महिमा सिंह गाँव गई हैं, उन्हें हादसे की खबर नहीं है, वहीं घर मृतक की बहन अकेली थी। हादसे की खबर लगते ही वह बेसुध हो गई और रो-रोकर उसका बुरा हाल है।

Created On :   9 Nov 2022 11:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story