- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- संतरा लेकर आ रहा मिनी ट्रक पलटा, 9...
संतरा लेकर आ रहा मिनी ट्रक पलटा, 9 घायल

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/पांढुर्ना। नांदनवाड़ी से संतरा लेकर आ रहा मिनी ट्रक बुधवार की शाम करीब 5.30 बजे ग्राम गोरलीखापा के समीप ढलान में पलट गया। हादसे में ट्रक में सवार नौ मजदूर घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार मिनी ट्रक क्रमांक एमपी 19 डी 1452 संतरों से भरी कैरेट लेकर पांढुर्ना की ओर आ रहा था। इसमें 15-20 मजदूर भी सवार थे। ग्राम गोरलीखापा के समीप बकरी को बचाने के प्रयास में ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गया और ढलान में पलट गया। हादसे के चलते यहां ढलान में संतरा कैरेट बिखर गई और हादसे में घायल मजदूरों की चीख-पुकार मच गई। हादसे में शहर के मेघनाथ, वसई और खारी वार्ड में रहने वाले नौ लोगों को चोटें आई, जिसमें तीन महिलाएं लक्ष्मी संजीव उइके(27), ममता शामा कुमरे(20), कलाबाई भारत कुमरे(40) और छह पुरूष दीपक रमेश उइके(29), भारत जीवन कुमरे(45), मोरेश्वर रामकिशन मर्सकोले (25), गोलू रामलाल कोकोड़े (22), रामराव सखाराम टेकाम (50) व देवीदास अंबादास मर्सकोले (28) शामिल है। हादसे की खबर लगते ही डायल 100 मौके पर पहुंची। डायल 100 के आरक्षक दीपेन्द्र जावलकर और पायलट किशोर खोडऩकर ने सतर्कता के साथ सभी घायल मजदूरों को बाहर निकाला, जिसके बाद डायल 100 ने पांच और एंबुलेंस ने चार घायलों को पांढुर्ना के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जिसमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Created On :   20 Nov 2020 6:36 PM IST