- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- माइनिंग विभाग ने हिरन नदी के तट पर...
माइनिंग विभाग ने हिरन नदी के तट पर की कार्रवाई - अवैध रेत निकालते पकड़ीं 2 मोटरबोट, आग लगाकर की नष्ट
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना वायरस फैला है और जनता कफ्र्यू लगा है, निर्माण कार्य भी ज्यादातर बंद हैं, इसके बाद भी अवैध खनन करने वाले सक्रिय हैं। हिरन नदी से रेत का अवैध खनन करने की मिली शिकायत के बाद माइनिंग विभाग की टीम ने छापामार शैली में कार्रवाई की। टीम जैसे ही पहुँची अवैध खनन करने वाले भाग निकले। मौके पर दो मोटरबोट पकड़ी गईं जिसमें हाईफाई िडवाइस लगाकर नदी से रेत िनकाली जा रही थी। टीम ने मोटरबोट को जब्त कर लिया। मोटरबोट को लाने में परेशानी हो रही थी जिसके बाद दोनों मोटरबोट का डीजल िनकालकर दोनों मोटरबोट में आग लगाकर मौके पर ही नष्ट की गईं। माइनिंग विभाग के िनरीक्षक देवेन्द्र पटले ने बताया कि शिकायत के आधार पर खनिज निरीक्षक अभिषेक पटले और टीम के साथ पाटन क्षेत्र के कैमोरी गाँव के पास हिरन नदी के तट पर कार्रवाई की गई। इस दौरान खनन करने वाले तो नहीं मिले लेकिन मोटरबोट को जब्त कर नष्ट किया गया। इसके साथ ही अवैध खनन कर घाट किनारे रखी एक हाइवा रेत भी जब्त की गई जिसे ग्राम कोटवार की सुपुदर्गी में दी गई। इस क्षेत्र में आगे भी टीम नजर रखेगी।
Created On :   22 May 2021 3:56 PM IST