मंत्री असलम शेख को मिला था क्रूज ड्रग्स पार्टी में आने का न्यौता

Minister Aslam Sheikh was invited to attend cruise drugs party
मंत्री असलम शेख को मिला था क्रूज ड्रग्स पार्टी में आने का न्यौता
दी सफाई  मंत्री असलम शेख को मिला था क्रूज ड्रग्स पार्टी में आने का न्यौता

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कांग्रेस नेता और राज्य के वस्त्रोद्योग मंत्री असलम शेख ने स्वीकार किया है कि उन्हें उस कार्डेलिया क्रूज पार्टी पर आने का न्योता मिला था जिस पर ड्रग्स पार्टी के दौरान आर्यन खान और दूसरे आरोपी गिरफ्तार किए गए थे। सोमवार को मीडिया से बातचीत में शेख ने कहा कि काशिफ खान नाम के एक व्यक्ति ने उन्हें क्रूज पार्टी में शामिल होने के न्यौता दिया था लेकिन मैं उसे नहीं जानता और जहां तक मुझे याद है मैंने उससे कभी फोन पर बात भी नहीं की है।

शेख ने कहा कि मुंबई का पालक मंत्री होने के नाते उन्हें अक्सर कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए निमंत्रण मिलते रहते हैं। इसी तरह इस मामले में भी निमंत्रण मिला था लेकिन उन्हें जाना नहीं था इसलिए मैंने इस बारे में ज्यादा पूछताछ नहीं की और मामला वहीं खत्म हो गया। उन्होंने कहा कि एक कार्यक्रम के दौरान उन्हें निमंत्रण दिया गया था लेकिन इसके बारे में उन्होंने और खुलासा नहीं किया। शेख ने कहा कि फिलहाल नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और मुंबई पुलिस दोनों इस मामले की छानबीन कर रहीं हैं इसलिए सच्चाई जल्द ही बाहर आ जाएगी। 

शेख ने कहा कि मलिक रोजाना जिस तरह के खुलासे कर रहे हैं उससे साफ है कि राज्य का महाविकास आघाड़ी सरकार को बदनाम करने की साजिश रची गई है। उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में क्या हुआ। भाजपा ने महाविकास आघाड़ी सरकार के नेताओं और मंत्रियों पर बिहार विधानसभा चुनावों तक हमले किए लेकिन चुनाव के बाद विवाद खत्म हो गया अब कोई इस बारे में बात नहीं कर रहा है। इसी तरह दिशा शालियन की मौत के मामले में कुछ नेताओं को बदनाम किया गया लेकिन नतीजा क्या निकला। 

 

Created On :   8 Nov 2021 8:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story