देशमुख ने कहा- हवाई यात्रा के लिए कोरोना रिपोर्ट से छेड़छाड़ मामले की होगी जांच

Minister Deshmukh said - Corona report for air travel will be investigated in case of fraud
देशमुख ने कहा- हवाई यात्रा के लिए कोरोना रिपोर्ट से छेड़छाड़ मामले की होगी जांच
देशमुख ने कहा- हवाई यात्रा के लिए कोरोना रिपोर्ट से छेड़छाड़ मामले की होगी जांच

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बावजूद हवाई यात्रा के लिए फर्जी निगेटिव रिपोर्ट तैयार करने के मामले की राज्य सरकार जांच कराएगी। राज्य के मेडिकल शिक्षामंत्री अमित देशमुख ने बुधवार को विधान भवन परिसर में यह जानकारी दी।कोरोना के बढ़ते मामलो के बीच मुंबई से कोरोना रिपोर्ट को पॉजिटिव से निगेटिव करने की शिकायते महाराष्ट्र सरकार को मिली है। जिसके बाद स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री अमित देशमुख ने जांच के आदेश दिए है। देशमुख ने कहा कि कोविड की रिपोर्ट के साथ छेड़छाड़ करने वाले लैब को लेकर सरकार गंभीर है  मंत्री अमित ने कहा कि इस मामल मे अगर कोई दोषी होगा तो कार्रवाई होगी। विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष प्रवीण दरेकर ने आरोप लगाया है कि सरकार कोरोना के मामले में गंभीर नही है औऱ लोग प्राइवेट लैब के जरिए रिपोर्ट के साथ छेडछाड़ कर रहे जो बहुत ही गंभीर है। 

क्या है मामला

दरअसल मुंबई के उपनगर खार में रहने लक्ष्मीचंद थवानी उनकी पत्नी लीला थवानी व उनके नाबालिग बेटे ने मुंबई से जयपुर जाने से पहले एक निजी लैब में कोरोना जांच कराई थी। तीनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने दूसरी जगह से निगेटिव रिपोर्ट तैयार की पर इस बीच निजी लैब ने उनके पॉजिटिव होने की जानकारी मुंबई मनपा अधिकारियों को दे दी। मनपा अधिकारियों ने उनसे सम्पर्क किया तो उन्होंने बताया कि वे जयपुर जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। इसके बाद मनपा अधिकारियों की चेतावनी के बाद वे घऱ लौटे और उन्हें घर में क्वारेंटाईन किया गया। इस मामले में मनपा ने इनके खिलाफ मामला भी दर्ज कराया है। 

Created On :   10 March 2021 6:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story