सत्ता का नशा : कृषि मंत्री ने महिला मंडी सचिव को मंच से बेइज्जत कर भगाया

Minister Gaurishankar Bisen insult to woman of mandi secretary
सत्ता का नशा : कृषि मंत्री ने महिला मंडी सचिव को मंच से बेइज्जत कर भगाया
सत्ता का नशा : कृषि मंत्री ने महिला मंडी सचिव को मंच से बेइज्जत कर भगाया

डिजिटल डेस्क, सिवनी। एक बार फिर कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन की जुबान लड़खड़ा गई और वे अपने गुस्से पर भी काबू नहीं रख सके। उन्होंने इस बार एक महिला मंडी सचिव पर अपना गुस्सा निकाल डाला और उन्हें मंच से ही बेइज्जत कर भगा दिया। मामला छपारा के सिंचाई विभाग कॉलोनी का है, जहां रविवार को कृषि संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि मंत्री बिसेन उपस्थित हुए थे। प्रोग्राम में सबसे पहले उन्होंने माइक संभालते ही लोगों को मोबाइल बंद रखने को कह दिया। बाद में तमतमाकर वहां पर खड़ी मंडी सचिव अर्चना ठाकुर को मंच से झल्लाकर बोल दिया, "यह कौन है, इसे यहां से भगाओ, जाओ यहां से" यह सुनते ही कार्यक्रम स्थल पर कुछ देर के लिए सभी लोक सन्न रह गए। बाद में मंत्री अपनी सरकारी योजनाओं को गिनाने में लग गए।

एक घंटा मोबाइल बंद करो
बिसेन ने मंच में पहुंचकर माइक संभालते हुए पहले तो पंडाल में मौजूद कृषक और जनता और जनप्रतिनिधियों को अपने अपने मोबाइल बंद करने की सलाह दी। कहा कि अगर एक घंटा मोबाइल बंद रख लेंगे तो कोई प्रलय नहीं आ जाएगा। पहले भी जब मोबाइल नहीं आए थे तो हम बिना मोबाइल के रहा करते थे। मोबाइल को बंद रखें और संगोष्ठी को ध्यान से सुनें।

सभी थे मंच पर
जब मंत्री ने मंडी सचिव पर झल्ला रहे थे, उनकी बेइज्जती कर रहे थे, उस दौरान मंच पर कई जनप्रतिनिधि भी थे। इसमें भाजपा जिलाध्यक्ष और महाकोशल विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष नीता पटेरिया, सिवनी विधायक दिनेश राय, और अन्य थे।

मंडी सचिव बोलीं गलत हुआ
इस मामले में मंडी सचिव अर्चना ठाकुर का कहना है, "मुझे बेइज्जत कर भगाया गया है। मंत्री को कोई अधिकार नहीं है कि किसी महिला को इस तरह से भगाए। जबकि मैं अपने कर्मचारी से एक कुर्सी लाने के लिए कह रही थी, लेकिन मंत्री ने मुझे वहां से भगा दिया।

Created On :   18 Sept 2017 7:44 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story