- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सेहत ठीक न होने के आधार पर मंत्री...
सेहत ठीक न होने के आधार पर मंत्री मलिक ने मांगी जमानत, पैरों में है सूजन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मनीलांड्रिग से जुड़े मामले में गिरफ्तारी के बाद जेल में बंद राज्य के मंत्री नवाब मलिक ने सेहत ठीक न होने (मेडिकल आधार पर) के आधार पर अंतरिम जमानत देने की मांग को लेकर मुंबई की विशेष पीएमएलए अदालत में आवेदन दायर किया है। इससे पहले 62 वर्षीय मलिक ने दावा किया था कि किडनी की तकलीफ के चलते उनकी तबीयत ठीक नहीं है और उनके पैरों में सूजन है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता मलिक को 23 फरवरी को 2022 को गिरफ्तार किया था। फिलहाल वे न्यायिक हिरासत में हैं। ईडी मलिक पर माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के सहयोगियों से कथित संबंधों के आरोपों की भी जांच कर रही है। पिछले दिनों ईडी ने इस मामले को लेकर मंत्री मलिक के खिलाफ पांच हजार पन्नों का आरोपपत्र दायर किया था।
आरोपी मलिक ने अधिवक्ता तारक सैयद के माध्यम से जमानत के लिए आवेदन दायर किया है। जिस पर न्यायमूर्ति आरएन रोकड़े के सामने सोमवार को सुनवाई हो सकती है। शुरुआत में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने मलिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। उसके आधार पर ईडी ने मलिक के खिलाफ जांच की शुरुआत की थी और फिर मलिक को गिरफ्तार किया था। हालांकि मलिक ने ईडी की ओर से लगाए गए सभी आरोपों का खंडन किया था और अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए उसे सुप्रीम कोर्ट तक चुनौती दी थी लेकिन मलिक को कही से राहत नहीं मिली है।
Created On :   28 April 2022 8:25 PM IST