- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे...
14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे गए मंत्री नवाब मलिक
डिजिटल डेस्क, मुंबई। विशेष अदालत ने मनी लांड्रिग के आरोप में गिरफ्तार राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंत्री मलिक को 23 फरवरी 2022 को गिरफ्तार किया था। ईडी मलिक के माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के साथ कथित संबंधों के आरोपों की भी जांच कर रही है।
इससे पहले कोर्ट ने मलिक की ईडी हिरासत सात मार्च तक के लिए बढाई थी। हिरासत की यह अवधि सोमवार को खत्म हो रही थी इसलिए मलिक को न्यायाधीश आरएन रोकडे के सामने पेश किया गया। इस दौरान ईडी ने मंत्री मलिक के हिरासत की मांग नहीं की। इसे देखते हुए न्यायाधीश ने मलिक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इसलिए मलिक को अब 21 मार्च तक जेल में रहना पडेगा।
मलिक की याचिका पर हाईकोर्ट में मंगलवार को सुनवाई
इधर बांबे हाईकोर्ट ने सोमवार को मंत्री मलिक की याचिका पर मंगलवार को सुनवाई रखी है। इस याचिका में मंत्री मलिक ने अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताया है। इसके साथ ही उन्होंने ईडी द्वारा दर्ज किए गए मामले को रद्द कर तत्काल जेल से रिहा करने का निर्देश देने की मांग की है। सोमवार को समयाभाव के चलते न्यायमूर्ति पीबी वैराले की खंडपीठ के सामने सुनवाई नहीं हो सकी। इसलिए खंडपीठ ने मंगलवार को मलिक की याचिका पर सुनवाई रखी है। इस बीच सोमवार को राकांपा कार्यकर्ताओं ने ईडी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया।
Created On :   7 March 2022 8:06 PM IST