- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मंत्री वर्षा गायकवाड़ कोरोना...
मंत्री वर्षा गायकवाड़ कोरोना संक्रमित, मिराज मेडिकल कॉलेज की 18 छात्राएं कोरोना संक्रमित
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड कोरोना संक्रमित हो गई हैं। मंगलवार को उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी। गायकवाड ने बताया कि मेरी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। उनमें कोरोना के लक्षण हल्के हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों के दौरान मेरे संपर्क में आए लोग सावधानी रखें। उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। वर्षा गायकवाड हाल ही में उत्तर प्रदेश के दौरे से लौटी थी। सोमवार को उन्होंने विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में भी भाग लिया था। वर्षा गायकवाड इसके पहले कोरोना की दूसरी लहर में भी कोरोना संक्रमित हुई थी।
मिराज मेडिकल कॉलेज की 18 छात्राएं कोरोना संक्रमित
मुंबई, राज्य के सांगली जिले के मिराज में सरकारी मेडिकल कॉलेज की 18 एमबीबीएस छात्राओं की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि संक्रमित छात्राओं को टीके की दोनों खुराक लग चुकी थी। कॉलेज के डीन डॉ सुधीर नानंदकर ने कहा, “सभी छात्राओं में लक्षण नहीं हैं और उनकी हालत स्थिर है। एहतियात के तौर पर उन्हें कॉलेज से जुड़े अस्पताल में भर्ती किया गया है।” उन्होंने कहा, हॉस्टल के एक हिस्से में संक्रमण के मामले सामने आए हैं क्योंकि छात्र भोजन करने के लिए मेस में एकत्र होते हैं। डॉ नानंदकर ने कहा, कुल 45 छात्राओं की आरटी पीसीआर जांच करवाई गई थी और अब तक 18 में संक्रमण की पुष्टि हुई है। अन्य की रिपोर्ट आना बाकी है।
नागपुर में 44 नए पॉजिटिव, एक्टिव मरीज 152
उधर नागपुर की बात करें तो दूसरी लहर की कहर उतरने से जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली थी। लेकिन अब एक बार फिर से प्रशासन की चिंता बढ़ने लगी है। अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। दूसरी ओर कोरोना से बचने के लिए सुरक्षा नियमों की धज्जियां उडाये जाने से कोरोना संक्रमण फैलने का दावा किया जा रहा है। इसलिए नियमों की अनदेशी करनेवालों पर कार्रवाई तेज कर दी गई है। इसी साल जून महीने के बाद मंगलवार को पहलीबार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी है। इस दिन कुल 44 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
नहीं हो रहा सुरक्षा नियमाें का पालन
जिले में कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन ने धीरे-धीरे पांव पसारना शुरु किया है। इस वेरिएंट के अब तक तीन मरीज मिल चुके हैं। एेसे में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने से तीसरी लहर की संभावना व्यक्त की जाने लगी है। बावजूद जांच की गति पहले जैसी ही है। हर रोज औसत 3000 लोगों की जांच हो रही है। कभी यह आंकड़ा कम तो कभी अधिक होता है। दूसरी लहर के दौरान एक्टिव मरीजों की संख्या उच्चांक पर थी। अप्रैल के अंतिम सप्ताह से यह संख्या घटने लगी थी। तब से यह संख्या लगातार कम होने लगी थी। लेकिन दो दिन पहले 32 और मंगलवार को 44 मरीज मिलने से सुरक्षा नियमों का पालन जरुरी हो चुका है। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या भी 150 से अधिक हो चुकी है, जो चिंताजनक है।
Created On :   28 Dec 2021 8:53 PM IST