मंत्री का पीए बन डॉक्टरों से ठगी

Ministers father became cheated by doctors
मंत्री का पीए बन डॉक्टरों से ठगी
मंत्री का पीए बन डॉक्टरों से ठगी

डिजिटल डेस्क,भोपाल. मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य मंत्री रुस्तम सिंह का निज पीए (निज सचिव) बन कर दो डॉक्टरों से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। इसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। हबीबगंज थाना प्रभारी रवींद्र यादव ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री के पीए महेश गुप्ता की शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। गुप्ता ने अपनी शिकायत में कहा था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके नाम पर प्रदेश के दो डॉक्टरों से तीन लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। आरोपी के बारे में जांच की जा रही है।

 थाना प्रभारी यादव ने बताया कि कटनी के बहोरीबंद और जबलपुर के दो डॉक्टरों को कुछ दिन पहले अज्ञात व्यक्ति ने महेश गुप्ता के नाम से फोन किया और उनसे कहा कि तबादलों पर रोक हटने पर उनके तबादला आवेदन पर आगे की कार्रवाई की जायेगी। इसकी एवज में दोनों डॉक्टरों से क्रमश: दो और एक लाख रुपए लिए गए। तबादला प्रतिबंध हटने पर भी जब दोनों के तबादला आदेश नहीं जारी हुए, तो दोनों डॉक्टर्स ने मंत्री के कर्मचारियों से संपर्क साधा, जिसके बाद इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। रवींद्र यादव ने बताया कि शिकायत की जांच और दोनों डॉक्टर्स के बयान लेने के बाद मामला दर्ज किया गया है।

Created On :   8 July 2017 11:01 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story