मंत्री की पत्नी बोलीं- विधायकों के पास है बहुत प्रापर्टी, निवास पर करोड़ों खर्च करने की क्या जरुरत

Ministers wife said - MLAs have lot of property, what is the need to spend crores on residence
मंत्री की पत्नी बोलीं- विधायकों के पास है बहुत प्रापर्टी, निवास पर करोड़ों खर्च करने की क्या जरुरत
मंत्री की पत्नी बोलीं- विधायकों के पास है बहुत प्रापर्टी, निवास पर करोड़ों खर्च करने की क्या जरुरत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र सरकार के सामाजिक न्यायमंत्री धनंजय मुंडे के लिए उनकी पत्नी करूणा (शर्मा) मुंडे ने एक बार फिर मुश्किल खड़ी कर दी है। सोशल मीडिया पर जारी बयान में करुणा ने दावा किया है कि सिर्फ विधायक रहते उनके पति ने काफी संपत्ति बनाई है। इसी का हवाला देते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से विधायकों के लिए 900 करोड़ रुपए खर्च कर सरकारी आवास मनोरा बनाने के फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा है। करुणा ने फेसबुक पर एक वीडियो जारी कर कहा कि एक विधायक और मंत्री की पत्नी होने के नाते उन्हें पता है कि उन्हें घर के लिए सरकार की मदद की जरूरत नहीं होती। विधायक रहते ही उनके पति धनंजय मुंडे के पास परली (बीड) में तीन बंगले एक फार्म हाउस, पुणे में दो बड़े बंगले और मुंबई में दो बड़े फ्लैट हैं जिनमें से एक नरिमन पाइंट और दूसरा सांताक्रूज में है।

करुणा ने कहा कि ईश्वर और सरकार की कृपा से हमें एक सरकारी बंगला भी मिला हुआ है। मंत्री बनने से पहले विधायक रहते ही मेरे पति ने अपने लिए इतना सब कुछ कर लिया था। करुणा ने कहा कि मैं समाजसेवा करती हूं तो मुंबई के कई इलाकों में जातीं हूं। मुंबई के मालाड इलाके में स्थित धारावली नाम के गांव में पीने के लिए पानी तक नहीं है वहां के लोग नांव से पानी लेने जाते हैं। वहां शौचालय की सुविधा नहीं है ऐसे में जो इमारत ठीक ठाक है उसे क्यों फिर से बनाया जा रहा है। इसके बजाय पुलिसवालों के जर्जर हो चुके घरों की मरम्मत की जानी चाहिए। कुछ दिनों पहले मंत्रियों के बंगलों के मरम्मत के लिए 3 हजार 600 करोड़ रुपए दिए गए। मैने विधान परिषद ने नेता और मंत्री के तौर पर अपने पति को मिला बंगला देखा है। उसमें मरम्मत की कोई जरूरत नहीं थी।

बता दें कि करुणा, धनंजय मुंडे की दूसरी पत्नी है। दोनों के बीच कुछ समय से विवाद चल रहा है। कुछ दिनों पहले ही करुणा ने धनंजय के साथ अपने रिश्तों पर एक किताब लिखने का ऐलान किया है। इससे पहले करुणा की बहन ने मुंडे पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था लेकिन बाद में आरोप वापस ले लिए थे। उस वक्त धनंजय मुंडे ने स्वीकर किया था कि करुणा के साथ उनके सहमति से संबंध हैं और दोनों के दो बच्चे भी हैं जिन्हें मुंडे ने अपना नाम दिया है। 

Created On :   18 May 2021 8:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story