नाबालिग ने डाली वरमाला- टीम पहुँची और सात फेरे रुकवाए ; महिला बाल विकास विभाग और पुलिस ने की कार्यवाही

Minor cast Varmala- Team reached and halted seven rounds; Women Child Development and Police took action
नाबालिग ने डाली वरमाला- टीम पहुँची और सात फेरे रुकवाए ; महिला बाल विकास विभाग और पुलिस ने की कार्यवाही
नाबालिग ने डाली वरमाला- टीम पहुँची और सात फेरे रुकवाए ; महिला बाल विकास विभाग और पुलिस ने की कार्यवाही

डिजिटल डेस्क जबलपुर । दो परिवारों ने विवाह की तैयारी की और रविवार को शादी तय भी हो गई। रविवार को शादी का मुहूर्त निकला और बारात पहुँचने के बाद वरमाला भी हो गई, लेकिन किसी ने सूचना दी कि जिस लड़की के फेरे होने वाले हैं वह नाबालिग है। महिला बाल विकास विभाग की टीम और पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुँचकर जब जाँच की तो लड़की नाबालिग निकली जिसके बाद शादी रुकवाई गई और घर वालों को समझाइश दी गई तब वे माने।
महिला बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी आराधना गर्ग ने बताया कि पनागर के गुरुनानक वार्ड में केशरवानी परिवार में रविवार को शादी होने की सूचना मिली। पनागर थाना की पुलिस और चाइल्ड हैल्प लाइन टीम जब मौके पर पहुँची तो दूल्हा और दुल्हन एक-दूसरे को वरमाला पहना चुके थे। टीम ने वधु पक्ष के लोगों से बात की और लड़की की उम्र से जुड़े दस्तावेज माँगे तो उन्होंने लड़की का आधार कार्ड दिखाया जिसमें उसकी उम्र 17 साल ही निकली और कोई दस्तावेज उनके पास उम्र से जुड़े नहीं थे। लड़की वाले परसवाड़ा धनवंतरि नगर क्षेत्र से विवाह करने पनागर पहुँचे थे। परिवार वालों को समझाया गया कि जब तक लड़की बालिग नहीं हो जाती विवाह न करें। कुछ देर तक तो बहस चलती रही, लेकिन बाद में सभी मान गये और विवाह रोक दिया गया। इस दौरान टीम में एसआई अफसाना परवीन, महिला बाल विकास विभाग की सावित्री कुशवाह, मुकुल प्यासी, राजकुमारी जैसवार व चाइल्ड हैल्प लाइन की टीम मौजूद थी।

 

Created On :   14 Dec 2020 4:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story