नाबालिग से गैंग रेप - आरोपी गिरफ्तार ; नित्यक्रया के लिए खदान गई थी किशोरी

Minor gang rape - accused arrested; Teenager went to mine for Nityakraya
नाबालिग से गैंग रेप - आरोपी गिरफ्तार ; नित्यक्रया के लिए खदान गई थी किशोरी
नाबालिग से गैंग रेप - आरोपी गिरफ्तार ; नित्यक्रया के लिए खदान गई थी किशोरी

 डिजिटल डेस्क सतना। नागौद थाना क्षेत्र में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। टीआई आरपी सिंह के मुताबिक 15 वर्षीय किशोरी अपने घर से मंगलवार शाम करीब 7 बजे नित्यक्रिया के लिए गई थी, तभी खदान के पीछे आरोपी दीपक उर्फ कैलाश पुत्र रामसुजान चौधरी 20 वर्ष और अम्बिका चौधरी पुत्र रामावतार 19 वर्ष ने उसे पकड़ लिया। दोनों लोग पीडि़ता को घसीटकर सुनसान जगह पर ले गए और बारी-बारी से दुष्कर्म करने के बाद भाग निकले। पीडि़ता की शिकायत पर आईपीसी की धारा 376डी और पॉक्सो एक्ट की धारा 5/6 का अपराध पंजीबद्ध कर एसआई मोहिनी शर्मा के द्वारा आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई। दोनों को शुक्रवार सुबह गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
 

Created On :   14 March 2020 2:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story