चोटी कटने की घटना में पहली मौत, सूने मकान में मिला नाबालिग लड़की का शव

Minor girl death after peak cut in seoni MP
चोटी कटने की घटना में पहली मौत, सूने मकान में मिला नाबालिग लड़की का शव
चोटी कटने की घटना में पहली मौत, सूने मकान में मिला नाबालिग लड़की का शव

डिजिटल डेस्क, सिवनी। धूमा के टंकी मोहल्ला में गुरुवार को एक लापता नाबालिग का शव संदिग्ध अवस्था में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव सूने मकान में मिला जबकि मामले में बड़ी बात यह है कि नाबालिग की चोटी कटी हुई थी, जो शव के पास ही पड़ी हुई थी। पुलिस ने घटना स्थल की जांच पड़ताल कर रही है।

इस हत्याकांड में कई तरह की संभावनाएं जताई जा रही हैं। पहली संभावना यह है कि नाबालिक के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई है। जबकि गांव में चोटी काटने वाले ने ही हत्या की है, ऐसी भी चर्चाएं जोरों पर हैं। अगर ऐसा है तो चोटी कटने वाली वारदातों में हत्या का यह पहला मामला ही होगा। पुलिस मामले के हर एक पहलू की जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ नहीं बोल रही है।

ये है घटना
पुलिस के अनुसार टंकी मोहल्ला निवासी 14 वर्षीय नाबालिग 12 सितंबर को लापता हो गई थी। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट धूमा थाने में दर्ज कराई गई थी। गुरूवार सुबह उसके मकान से करीब 30 मीटर दूर पर ही एक सूने और कच्चे मकान में उसका शव संदिग्ध अवस्था में मिला। वहीं मकान के बाहर कटे हुए बाल भी मिले।

मां के साथ करती थी मजदूरी
जानकारी के अनुसार मृतिका अपनी मां के साथ मजदूरी करती थी। पिता हम्माली करते हैं। उसका एक छोटा भाई है। फिलहाल घटना को लेकर तहर तरह की चर्चाए हैं। पुलिस शव को पीएम के लिए भेज रही है।

Created On :   14 Sept 2017 6:17 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story