- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- नाबालिग बालिका की गला घोंटकर हत्या,...
नाबालिग बालिका की गला घोंटकर हत्या, खदान में फेंकी लाश - आरोपी युवक गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क सतना। जिले के नादन थाना अंतर्गत बठिया गांव में बुधवार की सुबह गांव के ही एक युवक ने 16 साल की एक नाबालिग की दुपट्टे से गला घोंट कर हत्या कर दी और लाश को अर्से से बंद पड़ी तामुलिया खदान में फेंक कर फरार हो गया। पुलिस ने वारदात के 4 घंटे के अंदर आरोपी महेश कोल उर्फ सोनू (24) को गिरफ्तार कर लिया। घटना स्थली पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव ने बताया कि आरोपी युवक ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी में मैहर की एसडीओपी हिमाली सोनी और नादन के थाना प्रभारी आरपी मिश्रा ने अहम भूमिका निभाई।
ऐसे आया पकड़ में :-------
पुलिस ने बताया कि हत्या के आरोपी महेश कोल निवासी बठिया की 16 वर्षीया मृतिका के साथ दोस्ती थी। दोनों प्राय: मोबाइल पर संपर्क में रहते थे। इधर कुछ अर्से से लड़की ने महेश कोल से बातें करनी बंद कर दी थी। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि इसी वजह से वह नाराज था। आरोपी ने जैसे-तैसे फोन पर मना कर बुधवार को सुबह 6 बजे गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर तामुलिया खदान में बुलाया। मृतिका शौच के बहाने लोटा लेकर जब मौके पर पहुंची तो आरोपी ने उसी के दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और लाश को खदान में फेंक कर फरार हो गया। उधर, जब बालिका तकरीबन 4 घंटे बाद भी घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने तलाश शुरु की। पुलिस को इत्तला की गई। इसी बीच कुछ ग्रामीणों ने परिजनों को बताया कि 16 साल की एक लड़की का शव खदान में पड़ा हुआ। पुलिस के साथ परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने तफ्तीश शुरु की तो मृतिका के मोबाइल पर अंतिम काल के रुप में आरोपी महेश कोल की कॉल मिली। शक के आधार पर उसे उठा कर पूछताछ की गई तो आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया। स्थल निरीक्षण के दौरान पुलिस को लाश जहां बीच खदान में मिली वहीं लोटा और उसके स्लीपर खदान की मेड़ पर ऊपर पाए गए।
दुष्कर्म की पुष्टि के लिए पीएम रिपोर्ट का इंतजार :------
पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मृतिका के साथ दुष्कर्म की घटना होने की पुष्टि नहीं हुई है। इस वारदात की पुष्टि के लिए पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। फिलहाल 16 वर्षीया लड़की की मौत गला घोंटने यानि दम घुटने से हुई मानी जा रही है। मृतिका का पोस्टमार्टम मैहर सिविल अस्पताल के 2 डॉक्टरों के पैनल से कराया गया है। इस पैनल में डा.नीलम पटेल और आयुष चिकित्सक संजीव तिवारी शामिल थे।
फोरव्हीलर की रोशनी में पोस्टमार्टम :---------
मैहर के सिविल अस्पताल के पोस्टमार्टम रुम में बिजली की व्यवस्था नहीं है। बताया गया है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बुधवार को शाम 6 बजे सिविल अस्पताल भेजा गया लेकिन पीएम रुम में बिजली की व्यवस्था नहीं होने के कारण डॉक्टरों ने जब अगले दिन पोस्टमार्टम करने को कहा तो एक फोर व्हीलर की हेडलाइट की रोशनी में रात में ही पीएम कराया गया।
Created On :   22 Oct 2020 6:36 PM IST