डभौरा से अपहृत नाबालिग को चित्रकूट पुलिस ने छुड़ाया 

Minor kidnapped from Dabhora rescued by Chitrakoot police
  डभौरा से अपहृत नाबालिग को चित्रकूट पुलिस ने छुड़ाया 
  डभौरा से अपहृत नाबालिग को चित्रकूट पुलिस ने छुड़ाया 

डिजिटल डेस्क सतना। रीवा जिले के डभौरा से अपहृत 10 वर्ष के बालक को चित्रकूट की नयागांव पुलिस ने अपहरणकर्ता के चंगुल से मुक्त करा लिया है। पुलिस के हत्थे चढ़े अपहरणकर्ता को जहां डभौरा पुलिस के हवाले कर दिया गया है,वहीं बच्चा भी परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। बच्चे की मां की ओर इसी मामले में डभौरा थाने में आईपीसी की धारा 363 के तहत अपराध दर्ज कराया गया था। 
 ऐसे हुआ खुलासा 
एसपी रियाज इकबाल ने बताया कि नयागांव पुलिस को 26-27 नवंबर की दरमियानी रात पुलिस को मुखबिर से इस आशय की खबर मिली थी कि चित्रकूट स्थित कुशवाहा धर्मशाला में एक संदिग्ध किस्म का एक युवक रुका हुआ है। युवक के साथ में 10 वर्ष का एक बालक भी है। जिसके पास स्कूली बस्ता भी है। खबर पर नयागांव के थाना प्रभारी योगेन्द ्रसिंह जयशूर एक पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और पूछताछ शुरु की तो 28 वर्षीय युवक लक्ष्मी पाल सिंह बघेल पिता विजय बहादुर निवासी पटेची थाना पनवार (रीवा) ने स्वीकार किया कि वो बच्चे को घूमने के बहाने बहला फुसला कर अपने साथ ले आया था। बच्चे के पास स्कूली बस्ता भी था। 
 ऐसे फंस गया था चंगुल में 
अपहरण के आरोपी युवक ने पुलिस को बताया कि सरस्वती शिशु मंदिर डभौरा में चौथी कक्षा का ये छात्र सुबह 9 बज कर 45 मिनट पर स्कूल के लिए घर से निकला था। दोपहर 4 बजे तक जब वो घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने तलाश शुरु की। तमाम तलाश के बाद भी जब कामयाबी नहीं मिली तो मामले की सूचना डभौरा पुलिस को दी गई। पुलिस अभी पड़ताल कर ही रही थी कि अपहरणकर्ता को गिरफ्तार करते हुए नयागांव पुलिस ने बच्चे को बरामद कर लिया।  
इन्होंने निभाई अहम भूमिका  
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नयागांव के थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह जयशूर की सक्रियता ये पुलिस को ये कामयाबी मिली। इस टीम में परिवीक्षाधीन सब इंस्पेक्टर     रुपेन्द्र राजपूत, एएसआई कप्तान सिंह,एएसआई बीएस तोमर, एएसआई आरडी बंसल, हेड कांस्टेबल शिवप्रसाद बागरी, गरीबचंद्र, आरक्षक गणेश विश्वकर्र्मा, उत्कर्ष ,मुन्ना, तान सिंह, श्यामलाल, विमलेश कुमार, प्रवल और आरक्षक विवेक सिंह ने सराहनीय भूमिका निभाई। 

Created On :   28 Nov 2019 2:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story