- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Minor missing from Satna found in Nagaland - Police reached Satna
दैनिक भास्कर हिंदी: सतना से गायब हुआ नाबालिग नागालैंड में मिला - लेकर सतना पहुंची पुलिस

डिजिटल डेस्क सतना। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के धवारी से 7 नवम्बर को लापता हुआ 13 वर्षीय बालक को हजारों किलोमीटर दूर नागालैंड से लेकर पुलिस बुधवार को सतना पहुंची। बालक को परिजन के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बालक के नागालैंड में होने की जानकारी मिलने के बाद 21 नवंबर को पुलिस पार्टी वहां गई थी। गौरतलब है कि 13 वर्षीय नाबालिग 7 नवम्बर को घर में बिना बताए निकल गया था, वह जब देर शाम तक नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश शुरु कर दी और अगले दिन थाने जाकर शिकायत की, जिस पर पुलिस ने धारा 363 के तहत अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण कर लेने का अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया। बालक की खोजबीन के लिए शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने के अलावा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड समेत सभी संभावित स्थानों पर सर्चिंग की गई, मगर हर जगह से निराशा ही हाथ लगी थी। इस बीच परिजनों ने पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह से मुलाकात कर विवेचना तेज करने का आग्रह भी किया। दिन बीतने के साथ ही परिवार की चिंता बढ़ती जा रही थी।
चाइल्ड लाइन से मिली थी जानकारी
20 नवंबर को चाइल्ड लाइन की सतना ब्रांच ने परिजन को फोन किया कि आपका बेटा नागालैंड के दीमापुर में भटक रहा था, जिसके संबंध में किसी स्थानीय व्यक्ति ने 1098 पर फोन कर सूचित किया तो वहां की टीम ने बालक को दस्तयाब कर नजदीकी थाने को अवगत कराया और उससे पूछताछ की तो पता चला कि वह सतना का रहने वाला है। बालक का नाम पता और परिजनों का मोबाइल नम्बर हासिल कर दीमापुर चाइल्ड लाइन के समन्वयक ने सतना में फोन कर अवगत कराया तब कार्यकर्ताओं ने कोतवाली टीआई अर्चना द्विवेदी से संपर्क किया, इसके बाद पुलिस की एक टीम दीमापुर भेजी गई थी।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: रायपुर : सतनाम संदेश यात्रा और मंत्री गुरु रूद्र कुमार का समाज के पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने किया भव्य स्वागत
दैनिक भास्कर हिंदी: साथियों के साथ यूपी में पकड़ा गया सतना का गैंगलीडर - चोरी के बाद कूद कर भाग जाते थे चलती ट्रेन से
दैनिक भास्कर हिंदी: तीन सड़क हादसों में 14 लोगों की गई जान - कटनी में 4 व सतना में 7 लोगों की मौत ,छतरपुर में तीन
दैनिक भास्कर हिंदी: फरार थानेदार की तलाश में बिहार गई सतना पुलिस की गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त
दैनिक भास्कर हिंदी: रायपुर : सतनाम संदेश यात्रा से समाज में आएगी एकजुटता: मंत्री गुरु रुद्रकुमार