नाबालिग को अगवा कर लूटी इज्जत, पुलिस ने दबोचा

Minor raped by abducted in satna, police arrested the accused
नाबालिग को अगवा कर लूटी इज्जत, पुलिस ने दबोचा
नाबालिग को अगवा कर लूटी इज्जत, पुलिस ने दबोचा

डिजिटल डेस्क सतना। नाबालिग को अगवा कर हवस का शिकार बनाने वालाआरोपी अमरपाटन पुलिस के हत्थे चढ़ गया। मुखबिर की सूचना पर ककरा गांव में दबिश देकर आरोपी वीरेन्द्र कोरी पुत्र कल्लू 19 वर्ष शुक्रवार सुबह गिरफ्तार किया गया, जिसे पूछताछ के बाद कोर्ट में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। 

क्या है मामला 
आरोपी वीरेन्द्र लगभग 15 दिन पूर्व अपने ही गांव की किशोरी को शादी का झांसा देकर घर से भगाकर मुम्बई ले गया था, जहां एक सप्ताह तक बहला-फुसलाकर ज्यादती करता रहा। इस दौरान पीडि़ता को आरोपी के वादे पर संदेह हुआ तो भागकर किसी तरह गांव आ गयी और परिजन को आप बीती बताई जो उसे थाने ले गए। तब अपराध क्रमांक 158/18 धारा 363,366,376 आईपीसी व 4/5 पास्को एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गयी। कई दिनों तक फरार रहने के बाद जैसे ही आरोपी घर लौटा तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 

छेड़छाड़: एससी-एसटी एक्ट का आरोपी धराया-
वहीं युवती से छेड़छाड़ के आरोपी को भी अमरपाटन पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने बताया कि 11 अप्रैल 18 की शाम को आरोपी रोहित पटेल पुत्र रामदरश 20 वर्ष निवासी कृष्णगढ़ ने 18 वर्षीय युवती से साथ दुष्कर्म की कोशिश किया था। तब पीडि़ता के विरोध और परिजन के आ जाने पर वह भाग निकला था। इस मामले में पीडि़ता की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 169/18 धारा 354 आईपीसी एवं 3 (1-ब-1), 3(2)(5) एससी-एसटी एक्ट कायम कर जांच शुरू कर दी गयी। आरोपी की धरपकड़ के लिए कई स्थानों पर छापेमारे गए, लेकिन आरोपी हाथ नहीं आ रहा था। अंतत: शुक्रवार सुबह मुखबिर की सूचना पर उसे पकड़ लिया गया। 

शादी का झांसा देकर साली को बनाया हवस का शिकार
रिश्ते की साली से दुष्कर्म के इनामी आरोपी को अमरपाटन पुलिस ने सात माह बाद गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। उक्त जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने बताया कि आरोपी अमर लोनिया पुत्र राजमणि 28 वर्ष निवासी इंदवार जिला उमरिया की ससुराल ओबरा गांव में है। जहां आने-जाने के दौरान रिश्ते की साली को शादी का झांसा देकर हवस का शिकार बनाने लगा।

मई 2016 से सितम्बर 2017 तक आरोपी ने कई बार सम्बंध बनाए, लेकिन जब युवती ने विवाह के लिए दबाव बढ़ाया तो उसने इंकार कर दिया। लिहाजा पीडि़ता ने थाने जाकर आप बीती सुनाई, जिस पर अपराध क्रमांक 380/17 धारा 376 आईपीसी कायम कर लिय गया गया पर आरोपी पकड़ में नहीं आया। इस बीच पुलिस कप्तान ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 1 हजार का इनाम घोषित कर दिया।

 

Created On :   28 April 2018 1:21 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story