UPSC की तैयारी करने वाले अल्पसंख्यक छात्रों को मिलेंगे 4 हजार रुपए

Minority students preparing UPSC will get 4 thousand rupees
UPSC की तैयारी करने वाले अल्पसंख्यक छात्रों को मिलेंगे 4 हजार रुपए
UPSC की तैयारी करने वाले अल्पसंख्यक छात्रों को मिलेंगे 4 हजार रुपए

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य प्रशासकीय सेवा प्रशिक्षण संस्था में केंद्रीय लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले अल्पसंख्यक समाज के उम्मीदवारों को अब प्रति महीने दो हजार के बदले चार हजार रुपए दिए जाएंगे। बुधवार को राज्य सरकार के अल्पसंख्यक विकास विभाग ने विद्या वेतन बढ़ाने को लेकर शासनादेश जारी किया। शासनादेश के अनुसार राज्य प्रशासकीय सेवा प्रशिक्षण संस्था नागपुर, औरंगाबाद, कोल्हापुर और मुंबई के प्रशिक्षण केंद्र में अल्पसंख्यक समाज के दस-दस उम्मीदवारों को विद्या वेतन बढ़ोतरी का लाभ शैक्षणिक वर्ष 2020-21 से मिल सकेगा। प्रशिक्षण केंद्रों के माध्यम से उम्मीदवारों को विद्या वेतन सीधे बैंक खाते में जमा किया जाएगा। प्रशिक्षण केंद्रों को उम्मीदवारों को उपलब्ध कराए जाने वाले विद्या वेतन की जानकारी राज्य सरकार और महाराष्ट्र राज्य अल्पसंख्यक आयोग को देनी पड़ेगी। इससे पहले साल 2018 में भाजपा सरकार के समय उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के अधीन राज्य प्रशासकीय व्यवसाय शिक्षण संस्था और भारतीय प्रशासकीय सेवा पूर्व प्रशिक्षण केंद्रों के विद्यार्थियों के विद्यावेतन को दो हजार से बढ़ाकर चार हजार रुपए किया गया था। 

विद्यावेतन बढ़ाकर चार हजार रुपए किया

इसी के तर्ज पर महाविकास आघाड़ी सरकार ने अब अल्पसंख्यक समाज के विद्यार्थियों को दिए जाने वाले विद्यावेतन को बढ़ाकर चार हजार रुपए कर दिया है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले अल्पसंख्यक समाज के उम्मीदवारों के विद्यावेतन में 9 साल बाद वृद्धि की गई है। इससे पहले साल 2011 में विद्यावेतन को एक हजार रुपए से बढ़ाकर दो हजार रुपए किया गया था। राज्य में मुस्लिम, ईसाई, बौद्ध, जैन, सिख, पारसी और यहूदी समाज के लोगों का सरकारी सेवाओं में प्रमाण बढ़ाने की दृष्टि से अल्पसंख्यक समाज के चयनित और जरूरतमंद विद्यार्थियों को सरकार के केंद्रों में प्रशिक्षण दिया जाता है। 

Created On :   7 Oct 2020 5:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story