नाबालिग बेच रहे थे चोरी के लाखों के जेवर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
 नाबालिग बेच रहे थे चोरी के लाखों के जेवर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। कोतवाली के सराफा बाजार में दो दिन से लाखों के जेवर बेचने के लिए घूम रहे कम उम्र के दो युवकों के संबंध में सीएसपी कोतवाली की स्क्वॉड को भनक लगी। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर जाल बिछाया और मंगलवार की शाम दोनों संदेहियों को हिरासत में ले लिया। पकड़े गए युवकों में ग्राम बम्हनौदा पनागर निवासी 23 वर्षीय बिट्टू पटेल उर्फ धनलाल के अलावा एक 16 वर्षीय किशोर था। दोनों के पास से 4 लाख के कीमती जेवर मिले। आरोपियों से पूछताछ की गई, तो एक माह पूर्व पनागर के गुरु नानक वार्ड में जैन परिवार के घर में हुई चोरी का खुलासा हुआ। एसपी निमिष अग्रवाल ने बताया कि पनागर गुरु नानक वार्ड में रहने वाली सुधा जैन ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 28 मार्च को वह अपने पति नरेशचंद्र के साथ शिखरजी की यात्रा पर गई थीं। इसी दौरान उनके घर से अज्ञात चोरों ने 4 लाख के कीमती जेवर चुरा लिए हैं।

गांजा तस्करी में बेटा गया जेल, चोरों ने उठाया फायदा
एसपी अग्रवाल के अनुसार सुधा जैन और नरेशचंद्र जैन के बेटे दीपक जैन को 28 मार्च की शाम विक्की पांडे के साथ गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। दीपक का छोटा भाई राहुल रायपुर में रहता है, लिहाजा दीपक के जेल जाने पर उसका घर सूना हो गया था। आरोपी बिट्टू पटेल और किशोर ने पूछताछ में बताया कि वे लोग आशीष ढाबा में काम करते थे, इसी दौरान उन्हें पता चला कि दीपक जेल चला गया है और उसका घर खाली है, जिसके बाद उन लोगों ने अपने साथी अमित तिवारी के साथ मिलकर सुधा जैन के घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने अमित तिवारी की तलाश शुरू कर दी है। इस कार्रवाई में एएसपी राजेश त्रिपाठी, सीएसपी अधारताल कौशल सिंह, पनागर टीआई देवेन्द्र सिंह धुर्वे, एसआई आरआर दुबे, संतराम बागरी के अलावा सीएसपी कोतवाली स्कवॉड के प्रशांत सोलंकी, अजय सोनकर, रामलाल कुशवाहा व मनीष ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही। 

Created On :   30 May 2019 1:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story