शादी का झांसा देकर ढाई साल तक किया दुष्कर्म

Misdeed for two and a half years by pretending to marry
शादी का झांसा देकर ढाई साल तक किया दुष्कर्म
शादी का झांसा देकर ढाई साल तक किया दुष्कर्म

डिजिटल डेस्क सतना। शादी का झांसा देकर ढाई साल तक एक युवती का दैहिक शोषण करते युवक को दूसरी जगह रिश्ता जोडऩा महंगा पड़ गया। वादाखिलाफी से आहत पीडि़ता ने अमरपाटन थाने पहुंचकर शिकायत की तो पुलिस ने दुष्कर्म का अपराध दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए। पुलिस ने बताया कि उचेहरा क्षेत्र के इचौल निवासी छोटू उर्फ अनिल कुशवाहा की जान-पहचान लगभग 30 महीने पूर्व सोशल मीडिया के जरिए 21 वर्षीय युवती से हो गई थी, तब आरोपी ने शादी करने का वादा कर उसके साथ शारीरिक सम्बंध बना लिए और लगातार दैहिक शोषण करता रहा। इस बीच पीडि़ता ने परिजनों के द्वारा लाए गए कई रिश्तों को इस उम्मीद में ठुकरा दिया कि छोटू उसके साथ विवाह करेगा।
तब उड़ गए होश
दिसम्बर 2020 में आरोपी छोटू उर्फ अनिल ने परिजनों की सहमति से दूसरी जगह शादी कर ली। यह बात जैसे ही पीडि़ता को पता चली तो उसने युवक से सम्पर्क किया, मगर आरोपी गाली-गलौज पर उतर आया, तब पीडि़ता ने परिजनों के सामने आपबीती रखते हुए बुधवार शाम को थाने में लिखित शिकायत कर दी, जिस पर पुलिस ने धारा 376 (2)(एन) और 294 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर रात में ही जिला अस्पताल भेजकर एमएलसी कराई तो वहीं आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए।

 

Created On :   24 Dec 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story