- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 10 साल बाद मिला कलकत्ता में मिला...
10 साल बाद मिला कलकत्ता में मिला लापता बालक - खुशी से पिता के आँखों से छलके आँसू

उसे लेने कलकत्ता रवाना होंगे परिजन -विधायक ने की आर्थिक सहायता
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित जमुनिया कुआँ के पास रहकर रिक्शा चलाकर अपने परिवार का जीवन यापन करने वाले रविशंकर श्रीवास्तव का बेटा राहुल अक्टूबर 2010 में अचानक घर से लापता हो गया था जिसका कुछ सुराग नहीं लग सका था और परिजन बेटे के मिलने की आस छोड़ चुके थे, लेकिन अचानक उन्हें बालक के मिलने की सूचना मिली। पुत्र के सही सलामत मिलने की खबर पाकर पिता की आँखों से आँसू छलक आए। अपने लापता बेटे जो कि अब वयस्क हो चुका है को लेने परिजन आज कलकत्ता रवाना होंगे।
सूत्रों के अनुसार जमुनिया कुआँ उपरैनगंज क्षेत्र में रहने वाले रविशंकर का बेटा राहुल 9 साल की उम्र में उस वक्त गायब हो गया था जब वे अपने भाई की मौत की खबर पाकर ग्वालियर गये थे। उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि उनका बेटा भी पीछा करते हुए ट्रेन में सवार हो गया था। उसके बाद परिजनों ने 26 अक्टूबर 2010 को उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी, लेकिन बालक का कुछ पता नहीं चल सका था।
लॉकडाउन होने से हुआ विलंब
परिजनों के अनुसार राहुल के कलकत्ता के हावड़ा में एक सामाजिक संस्था के पास मिलने की खबर पुलिस द्वारा 17 मार्च को दी गयी थी। उसके बाद मोबाइल पर वीडियो कॉलिंग के जरिए पिता और पुत्र की एक दूसरे से बात कराई गयी थी। उस दौरान पुलिस बालक को लेकर आने की तैयारी में थी और लॉकडाउन लग गया था।
विधायक ने की आर्थिक सहायता
परिजनों को जहाँ लापता बालक के मिलने की खुशी थी, वहीं उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बाद वे कलकत्ता जाने में असमर्थ थे। जानकारी लगने पर विधायक विनय सक्सेना ने परिजनों की आर्थिक मदद की और पुलिस अधिकारियों से चर्चा कर बालक की सकुशल वापसी के प्रयास किए।
Created On :   4 Dec 2020 3:15 PM IST