नहर में डूबी कार में मिला लापता इंजीनियर का शव, सनसनी

परिजनों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी अधारताल थाने में रिपोर्ट नहर में डूबी कार में मिला लापता इंजीनियर का शव, सनसनी

डिजिटल डेस्क जबलपुर। बरगी थाना क्षेत्र के ग्राम मंगेली के पास गुरुवार की सुबह नहर में एक डूबी हुई कार देखकर सनसनी फैल गई। सूचना पर बरगी पुलिस क्रेन लेकर मौके पर पहुँची और एक घंटे रेस्क्यू के बाद जब कार को बाहर िनकाला गया तो पिछली सीट पर एक युवक का शव मिला है। कार के काँच और दरवाजे खुले हुए थे, पुलिस ने कार नंबर से मृतक की पहचान अधारताल िनवासी मयंक चौकसे के रूप में की, जिसके बाद पता चला िक मयंक 14 मई की रात से लापता था, जिसकी गुमशुदगी अधारताल थाने में परिजनों ने दर्ज कराई थी।
बरगी टीआई रीतेश पांडे के मुताबिक गुरुवार सुबह मंगेली के ग्रामीणों से बरगी नहर में एक कार समा जाने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुँचने के बाद क्रेन की मदद से कार पानी से बाहर निकाली गई, जिसकी पिछली सीट पर एक 32 से 35 वर्षीय युवक मृत पड़ा था। कार के नंबर एमपी 20 एफ-9179 के रजिस्ट्रेशन से पता चला िक कार सरस्वती कॉलोनी अधारताल निवासी मयंक कुमार चौकसे के नाम पर रजिस्टर्ड है। अधारताल टीआई शैलेष मिश्रा से संपर्क किया गया तो पता चला कि 33 वर्षीय मयंक के परिजनों ने 15 मई को उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
14 मई को घर से निकला था
पूछताछ में पता चला िक 14 मई को मयंक कार लेकर घर से िनकला था लेकिन इसके बाद वह रात भर घर नहीं लौटा तो पिता दिलीप चौकसे ने 15 मई की सुबह थाने पहुँचकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस की सूचना पर दिलीप व अन्य लोग मंगेली पहुँचे, िजनकी मौजूदगी में पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पीएम के लिए भिजवाया।
जाँच के बाद स्पष्ट होगा मौत का कारण
मयंक ने आत्महत्या की है या वो हादसे वश कार समेत नहर में िगरा या िफर उसे िकसी षड्यंत्र के तहत नहर में कार के साथ िगराया गया, ये बात पीएम िरपोर्ट और विस्तृत जाँच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी। िफलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच शुरू कर दी है।
पत्नी की मौत से व्यथित था मयंक
टीआई पांडे के अनुसार मृतक मयंक के परिजनों ने पूछताछ में बताया कि मयंक पेशे से प्राइवेट इंजीनियर था। करीब 6 माह पहले उसकी पत्नी का निधन हो गया था तभी से वह मानसिक रूप से परेशान रहता था। 14 मई को जब वह घर से निकल रहा था, तब उसने घरवालों से ये भी कहा था िक वह अब भी लौटकर नहीं आएगा। इसी वजह से आशंका व्यक्त की जा रही है कि संभवत: उसने पत्नी की मौत के सदमे में व्यथित होकर आत्महत्या की हो। हालांकि पुलिस का कहना है िक जाँच के बाद ही अधिकृत तौर पर कुछ कहा जा सकता है। 

Created On :   26 May 2022 10:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story