कुएँ में मिली लापता युवती और युवक की लाश

Missing girl and young mans body found in well
कुएँ में मिली लापता युवती और युवक की लाश
बरेला क्षेत्र की घटना, 3 नवंबर की रात से थे गायब कुएँ में मिली लापता युवती और युवक की लाश

डिजिटल डेस्क जबलपुर। बरेला थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती और एक युवक की लाश कुएँ में उतराती हुई मिली। कुएँ में दो लाशें मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुँची पुलिस को बताया गया कि दोनों 3 नवंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए थे। प्रारंभिक जाँच में मामला प्रेम प्रसंग का नजर आ रहा है। दोनों की मौत के कारणों का पता लगाने पुलिस ने शवों को पीएम के लिए भेज प्रकरण को जाँच में लिया है।
पुलिस के अनुसार ग्राम परतला निवासी पूजा पटैल उम्र 20 वर्ष पिता हरदू पटैल 3 नवंबर को संदिग्ध परिस्थिति में घर से गायब हो गयी थी। परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन सुराग नहीं लगने पर बरेला थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गयी थी। मामला दर्ज कर पुलिस युवती की तलाश में जुटी थी, रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि लापता युवती के घर से करीब डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर स्थित एक कुएँ में एक युवक व युवती की लाश उतरा रही है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने दोनों लाशों को कुएँ से निकलवाया और युवती की पहचान पूजा पटैल के रूप में की गयी। वहीं जाँच के दौरान पता चला कि मृत युवक बरेला के वार्ड नंबर 22 में रहने वाला नीलेश साहू उम्र 22 वर्ष है। मृतक सब्जी बेचता था और वह भी 3 नवंबर से लापता था। पूछताछ में मृतक के परिजनों ने बताया कि उन्होंने यह सोचकर रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी कि नीलेश कहीं चला गया होगा। दोनों के परिजनों के बयान दर्ज कर पुलिस ने शवों को पीएम के लिए मेडिकल रवाना किया। जाँच अधिकारी का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
प्रेम प्रसंग का मामला
बरेला के ग्राम परतला में कुएँ में युवक और युवती की लाशें मिली हैं। मृतकोंं के शरीर में कोई चोट के निशान नहीं है इससे प्रथमदृष्टा मामला प्रेमप्रसंग का नजर आ रहा है। मर्ग कायम कर दोनों की मौत के कारणों का पता लगाने जाँच की जा रही है।
अपूर्वा किलेदार, डीएसपी ग्रामीण

Created On :   7 Nov 2021 10:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story