- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- लापता मासूम बालक की चाकू से गोदकर...
लापता मासूम बालक की चाकू से गोदकर की गई हत्या - गोसलपुर का मामला, शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में हुआ खुलासा
डिजिटल डेस्क जबलपुर । गोसलपुर थाना क्षेत्र स्थित हृदय नगर से लापता हुए 12 वर्षीय बालक की रविवार को क्षत-विक्षत लाश बरामद की गई थी। इस मामले में शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि बालक के शरीर में चाकू से आठ से दस वार कर उसकी हत्या की गई है। बालक की हत्या की पुष्टि होने पर पुलिस अब संदिग्धों की धरपकड़ में जुटी है। पुलिस ने अब तक एक दर्जन से अधिक संदिग्धों से पूछताछ की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार हृदय नगर निवासी बालकृष्ण काछी ने शुक्रवार 28 मई की रात थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका बेटा 12 वर्षीय दीपेश काछी शुक्रवार की शाम घर से कुछ दूरी पर रहने वाली अपनी दादी के घर गया था। वहाँ पर खाना खाने के बाद वह दादी के घर से निकला और लापता हो गया। देर रात तक घर नहीं लौटने पर चिंतित परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन सुराग नहीं लगने पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुँचे थे। तलाशी के दौरान रविवार की रात में गाँव के पंप हाउस के पीछे बालक की क्षत-विक्षत लाश बरामद की गई थी। बालक के शव को जानवर नोंचकर खा गए थे। पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए भेजा था। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में बालक की चाकू गोदकर हत्या की जाना बताया गया जिसके बाद हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस इस अंधी हत्या की जाँच में जुटी है।
ट्रैक्टर ट्रॉली में मिले खून के निशान
पुलिस के अनुसार घटना स्थल की जाँच की जाने के दौरान जो साक्ष्य मिले हैं उससे यह आशंका जताई जा रही है कि बालक की हत्या किसी दूसरे स्थान पर की जाने के बाद उसकी लाश को पंप हाउस के पीछे फेंका गया है। वहीं कुछ दूरी पर खड़े एक ट्रैक्टर ट्रॉली में खून के निशान भी मिले हैं। जिसके बाद पुलिस परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उसकी हत्या किसने की है और किस रंजिश के चलते बालक की हत्या को अंजाम दिया गया है।
इनका कहना है
हृदय नगर पंप हाउस के पीछे से बरामद की गई बालक की क्षत-विक्षत लाश को पीएम के लिए भेजा गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए शॉर्ट पीएम रिपोर्ट बुलाई गई जिसमें चाकू गोदकर बालक की हत्या की जाना बताया गया है, रिपोर्ट के आधार पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर जाँच की जा रही है।
संजय भलावी, टीआई
Created On :   1 Jun 2021 4:28 PM IST