जूते से पकड़ा गया लापता किशोरी का हत्यारा प्रेमी, शादी के लिए दबाव बना रही थी प्रेमिका

Missing lover of missing teenager caught by shoes, girlfriend was pressing for marriage
जूते से पकड़ा गया लापता किशोरी का हत्यारा प्रेमी, शादी के लिए दबाव बना रही थी प्रेमिका
जूते से पकड़ा गया लापता किशोरी का हत्यारा प्रेमी, शादी के लिए दबाव बना रही थी प्रेमिका

डिजिटल डेस्क जबलपुर । सिहोरा थाना के समीपी ग्राम दर्शनी टोला से गायब हुई 16 वर्षीय किशोरी का शव बीती रात दर्शनी पहाड़ी पर बरामद किया गया था। जाँच के दौरान घटना स्थल के पास मिले एक पैर के जूते से आरोपी हत्यारे की पहचान हुई जिसे पुलिस ने पतासाजी कर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह मृतका से कुछ वर्षों से प्रेम करता था। दोनों के परिजन शादी के लिए राजी नहीं थे लेकिन मृतका शादी का दबाव बना रही थी जिसके चलते उसने उसकी हत्या कर दी। उक्त जानकारी एक पत्रवार्ता में एएसपी शिवेश बघेल ने दी। इस दौरान सीएसपी अशोक तिवारी, टीआई गिरीश धुर्वे व थाने की टीम मौजूद थी। सूत्रों के अनुसार दर्शनी टोला निवासी रमेश बर्मन की 16 वर्षीय बेटी के लापता होने की रिपोर्ट 31 दिसम्बर को थाने में दर्ज कराई गयी थी। बीती रात उसका शव दर्शनी पहाड़ी से बरामद किया गया था। जाँच के दौरान शव के पास ही मृतका का टोपा, चप्पल आदि सामान के अलावा एक युवक का जूता बरामद किया गया था। जाँच में पता चला कि मृतका का ग्राम गुरजी निवासी आकाश बेडिय़ा उम्र 21 वर्ष से प्रेम संबंध थे। जानकारी लगने पर पतासाजी करते हुए पुलिस ने संदेह के आधार पर तिलवारा बायपास से उसे गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन परिजन राजी नहीं थे, इसलिए उसने भी शादी से इनकार कर दिया था। उसके मना करने पर भी किशोरी शादी के लिए दबाव बना रही थी। 31 दिसम्बर को मृतका ने उसे फोन करके मिलने के लिए बुलाया था। वह अपने साथ केक लेकर पहुँचा था उसमें जहर मिला दिया था। केक खाते ही किशोरी को आभास हुआ जिसके बाद दोनों के बीच झूमा-झपटी हुई और उसने किशोरी को जमीन पर पटककर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। 
 

Created On :   5 Jan 2021 3:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story